बिल्कुल टाइगर वाले अंदाज में वोट डालने पहुंचे सलमान खान, फुल टाइट थी सिक्योरिटी

सलमान खान कड़ी सिक्योरिटी के बीच वोट डालने के लिए पोलिंग बूथ पहुंचे थे. उनके साथ उनका पूरा सुरक्षा स्टाफ था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
वोट डालने पहुंचे सलमान खान
नई दिल्ली:

बॉलीवुड के दबंग खान सलमान खान भी अपने बिजी शेड्यूल से टाइम निकालकर देश के प्रति अपने कर्तव्य को निभाने के लिए मैदान में उतरे. भाई की एंट्री थोड़ी लेट हुई लेकिन सलमान भाई भी अपनी सिक्योरिटी के साथ वोट डालने पहुंचे. सलमान खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में सलमान खान गाड़ी से उतरे और फिर सीधे पोलिंग बूथ के अंदर चले गए. गॉगल लगाए सलमान खान का टशन कुछ और ही था. बता दें कि आज महाराष्ट्र में वोटिंग थी और इस मौके पर पूरे दिन सितारों से मुलाकात होती ही रही. अक्षय कुमार, शाहरुख खान, आमिर खान, धर्मेंद्र, सलीम खान, अमिताभ बच्चन, जया बच्चन, वरुण धवन, करीना-सैफ, राजकुमार राव समेत तमाम सेलेब्स लोकतंत्र के इस पर्व के मौके पर घरों से निकलकर खुद भी जिम्मेदारी संभालते और पब्लिक से अपील करते नजर आए. 

बता दें कि पोलिंग स्टेशन से पहले सलमान खान एयरपोर्ट पर नजर आए थे. ऐसा लग रहा है कि वो वोट डालने के लिए अपना काम छोड़कर या कोई कमिटमेंट पूरी करके सीधे मुंबई पहुंचे. अगर सलमान भाई की टाइमिंग के बारे में बात की जाए तो शायद उन्हें ये वक्त इसलिए चुना होगा ताकि भीड़भाड़ थोड़ी कम ही रहे. क्योंकि उन्हें देखने का क्रेज भी फैन्स में कोई कम नहीं. बता दें कि अभी शुक्रवार 19 मई को सलमान खान ने एक मैसेज शेयर कर जनता से अपील की थी कि वो 20 मई को अपने घरों से निकल कर वोट डालें और अपने अधिकार का सही इस्तेमाल करें.

Advertisement