जब सलमान ने बंदूक उठाकर शाहरुख पर चला दी थी गोली, जमीन पर गिर पड़े थे SRK

सलमान खान और शाहरुख खान की दोस्ती और दुश्मनी के किस्से दोनों ही जग जाहिर हैं लेकिन एक किस्सा हम आपको बताते हैं जब सलमान ने शाहरुख पर बंदूक तान दी थी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
सलमान ने शाहरुख पर चला दी थी गोली!
नई दिल्ली:

साल 1995 में रिलीज हुई फिल्म करण अर्जुन तो आपको याद होगी. वही जिसमें शाहरुख खान और सलमान खान ने दो सगे भाइयों का किरदार निभाया था. इनकी मौत के बाद उनका पुनर्जन्म होता है और वो अपनी मौत का बदला लेने के लिए वापस आते हैं. लेकिन इस मूवी की शूटिंग के दौरान कुछ ऐसा हुआ था जब सलमान खान ने बंदूक उठाकर शाहरुख खान पर तान दी थी और गोली भी चला गई थी. चलिए आज आपको बताते हैं उस किस्से के बारे में जब सलमान और शाहरुख ने मिलकर कुछ ऐसा किया था जिससे डायरेक्टर राकेश रोशन के भी हाथ पैर फूल गए थे.

आखिर क्यों सलमान ने शाहरुख पर चला दी थी गोली
यह किस्सा फिल्म करण अर्जुन की शूटिंग के दौरान का है. फिल्म के डायरेक्टर राकेश रोशन ने एक इंटरव्यू के दौरान इस किस्से के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि शूटिंग के बाद शाम को पूरी टीम इकट्ठा होकर बैठी थी और सलमान ने बंदूक उठाकर शाहरुख पर गोली चला दी. इसके बाद शाहरुख खान जमीन पर गिर गए. ये देख राकेश रोशन हक्के-बक्के रह गए और उन्होंने कहा कि ये क्या किया? ये क्या हुआ? इसके बाद शाहरुख जमीन से उठते हैं और दोनों राकेश रोशन को कहते हैं कि ये केवल प्रैंक था.

राकेश रोशन ने दी शाहरुख और सलमान को हिदायत
करण अर्जुन की शूटिंग के दौरान सलमान और शाहरुख के इस प्रैंक ने राकेश रोशन को हैरान कर दिया था. इसके बाद उन्होंने कहा था कि ऐसा मत किया करो, ये कोई मजाक है? ये बहुत गंभीर बात है किसी को शॉक लग सकता है और सेट पर कोई मर भी सकता है, लेकिन उस समय वो बच्चे थे इसलिए इस बात को वहीं जाने दिया.

दोबारा बड़े पर्दे पर धमाल मचाएगी करण अर्जुन
बता दें कि राकेश रोशन के डायरेक्शन में बनी फिल्म करण अर्जुन को 30 साल पूरे होने वाले है. इस मौके पर ये फिल्म दोबारा सिनेमाघर में 22 नवंबर 2024 को लगेगी. इस फिल्म में सलमान और शाहरुख के अलावा अमरीश पुरी, राखी, गुलजार, जॉनी लीवर, काजोल, ममता कुलकर्णी जैसे सुपरस्टार्स भी नजर आए थे. 

Featured Video Of The Day
Israel Hamas War BREAKIN News: इजरायल ने फिलिस्तीनी कैदियों की रिहाई पर लगाई रोक