सलमान खान का भांजी आयत शर्मा के साथ क्यूट वीडियो, बहन अर्पिता के घर में गणेश आरती करते दिखे भाईजान, देखें कौन आया क्लिप में नजर

सुपरस्टार सलमान खान का लेटेस्ट वीडियो सामने आया है, जिसमें वह बहन अर्पिता खान के घर में भांजी आयत शर्मा के साथ गणेश आरती करते हुए नजर आ रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
भांजी आयत शर्मा के साथ सलमान खान गणेश आरती करते आए नजर

सुपरस्टार सलमान खान की छोटी बहन अर्पिता खान और उनके पति आयुष शर्मा हर साल गणेश चतुर्थी सेलिब्रेट करते हैं. वहीं इस साल भी उन्होंने अपने मुंबई वाले घर में बप्पा का स्वागत किया, जिसमें खास दोस्त और उनकी फैमिली ने शिरकत की. इसी का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें सलीम खान, अरबाज खान, सोहेल खान, यूलिया वंतूर के अलावा सलमान खान को भांजी आयत शर्मा के साथ गणेश आरती करते हुए देखा जा सकता है. यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिस पर भाईजान के फैंस रिएक्शन देते हुए नजर आ रहे हैं. 

पैपराजी द्वारा शेयर किए गए वीडियो में अरबाज खान के बेटे अरहान खान, सोहेल खान के बेटे निरवान खान और योहान खान भी नजर आ रहे हैं. इसके अलावा वरुण शर्मा, ओरी और यूलिया वंतूर भी पूजा में हिस्सा लेते हुए दिख रहे हैं. 

लुक की बात करें तो सलमान खान ब्राउन शर्ट और वाइट पैंट में आरती करते हुए दिख रहे हैं. जबकि उनके साथ भांजी आयत और भांजा आहिल नजर आ रहा है. इसके अलावा उनकी फैमिली के अन्य लोग भी आरती करते हुए दिख रहे हैं. 

वर्कफ्रंट की बात करें तो सलमान खान एआर मुरुगदॉस की सिकंदर में नजर आएंगे, जिसकी शूटिंग में वह इन दिनों बिजी हैं. इसके अलावा वह जल्द शुरू होने जा रहे पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस 18 को भी होस्ट करते हुए नजर आएंगे, जिसके पहले प्रोमो की शूटिंग के लिए हाल ही में वह शूट करते हुए नजर आए थे. इस दौरान उन्होंने पैपराजी को बताया था कि उनकी पसली में चोट लगी है. 

Featured Video Of The Day
Shri Krishna Janmabhoomi Case पर Supreme Court ने कहा- Survey पर अंतरिम रोक रहेगी जारी |Shahi Eidgah