'जब प्यार किसी से होता है' में सलमान खान का ऑनस्क्रीन बेटा कबीर लुक में नहीं किसी हीरो से कम, आज है देश का नंबर 1 होस्ट

सलमान खान ने आज तक शादी नहीं की, लेकिन फिल्मों में वह कई बार पिता जरूर बने हैं. पिता के रोल में सलमान खान हिट साबित हुए हैं. 90 के दशक में उन्होंने कई फिल्मों में एक बेस्ट पापा का रोल किया है. इसमें से एक है फिल्म 'जब प्यार किसी से होता है'.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
सलमान का ये ऑनस्क्रीन बेटा अब हो गया है इतना बड़ा
नई दिल्ली:

Salman khan's Son: सलमान खान ने आज तक शादी नहीं की, लेकिन फिल्मों में वह कई बार पिता जरूर बने हैं. पिता के रोल में सलमान खान हिट साबित हुए हैं. 90 के दशक में उन्होंने कई फिल्मों में एक बेस्ट पापा का रोल किया है. इसमें से एक है फिल्म 'जब प्यार किसी से होता है'. साल 1998 में रिलीज हुई इस फिल्म को दीपक सरीन ने डायरेक्ट किया था. फिल्म में सलमान खान के अपोजिट ट्विंकल खन्ना नजर आई थीं. फिल्म में सलमान खान को एक बेटे का पिता भी दिखाया गया है. फिल्म 'जब प्यार किसी से होता है' में सलमान खान के बेटे का रोल करने वाला यह चाइल्ड एक्टर आज 37 साल का है और एक सिंगर बन चुका है. आज इसका लुक बेहद बदल गया और लुक्स में यह किसी एक्टर से कम नहीं है.  

इतना बदल गया सलमान खान के 'बेटे' का लुक
बता दें, सलमान खान और ट्विंकल खन्ना स्टारर रोमांटिक और फैमिली फिल्म 'जब प्यार किसी से होता है' में देश के शानदार उदित नारायण के बेटे आदित्य नारायण ने सलमान के बेटे कबीर का रोल प्ले किया था. आदित्य नारायण कई फिल्मों में बतौर चाइल्ड कलाकार नजर आ चुके हैं. साथ ही बचपन में वह कई फिल्मों के लिए गाने भी गा चुके हैं. अब आदित्य नारायण दिखने में किसी हीरो से कम नहीं हैं और बतौर एक्टर एक फिल्म 'शापित' (2010) कर चुके हैं. इस फिल्म में एक्ट्रेस श्वेता अग्रवाल उनकी हीरोइन बनी थी और साल 2020 में दोनों ने शादी रचा ली थी. आदित्य आज भी बॉलीवुड फिल्मों के लिए गाने गाते हैं.
 

इंडिया का नंबर 1 होस्ट?

आदित्य नारायण अब ज्यादातर रियलिटी शोज को होस्ट करते हैं. आदित्य नारायण सा रे गा मा पा चैलेंज (2007), सा रे गा मा पा लिल चैंप्स (2008), सा रे गा मा पा चैलेंज (2009), एक्स फैक्टर (2011),  सा रे गा मा पा लिल चैंप्स (2015), सा रे गा मा पा (2016) , एंटरटेनमेंट की रात (2018), सा रे गा मा पा (2018), राइजिंग स्टार 3 (2019), किचन चैंपियन (2019), इंडियन आइडल 11 (2019), इंडियन आइडल 12 (2021), सा रे गा मा पा - सपना की शुरुआत (2021), सुपरस्टार सिंगर 2 (2022), सा रे गा मा पा (2023) और इंडियन आइडल 15 (2024) शोज होस्ट कर चुके हैं. आदित्य नारायण ने सबसे ज्यादा रियलिटी शोज होस्ट करने वाले यंग होस्ट हैं. आदित्य नारायण रियलिटी शोज में होस्ट के लिए पहली च्वाइस बन चुके हैं.


 

Featured Video Of The Day
NDTV EXCLUSIVE: UP में SIR अभियान पर Chief Electoral Officer Navdeep Rinwa ने क्या बड़ा खुलासा किया?