वे कहीं और से आइडिया और कहानियां नहीं लेते.. सलमान खान ने बताया साउथ और हिंदी डायरेक्टर में क्या है अलग?

सलमान खान ने हाल ही में साउथ और हिंदी डायरेक्टर्स में डिफरेंस के बारे में बात की और बताया कि दोनों के बीच क्या अलग है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
सलमान खान ने साउथ डायरेक्टर्स पर की बात
नई दिल्ली:

सलमान खान इन दिनों अपनी मचअवेटेड फिल्म सिकंदर को लेकर चर्चा में हैं, जिसमें वह डायरेक्टर एआर मुरूगादॉस के साथ काम कर रहे हैं, जिन्होंने आमिर खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म गजनी डायरेक्ट की थी. हालांकि यह पहली बार वह साउथ डायरेक्टर के साथ काम कर रहे हैं. हालांकि इससे पहले वह चिरंजीवी और अन्य एक्टर्स की फिल्मों में कैमियो करते हुए नजर आए थे. इसी पर बात करते हुए NDTV से बातचीत में सलमान खान से जब पूछा गया कि साउथ के निर्देशक हिंदी फिल्म निर्देशकों से अलग क्यों हैं तो उन्होंने कहा कि अगर आप अच्छी फिल्में बनाते हैं तो वह चलेंगी. 

उन्होंने कहा, तकनीकी रूप से वो बहुत आगे हैं और भावनात्मक रूप से वे बहुत विकसित हैं. वे कहीं और से आइडिया और कहानियां नहीं लेते. वे अपनी खुद की कहानियां बनाते हैं. ऐसा नहीं है कि साउथ में उनकी बनाई सभी फिल्में अच्छी होती हैं. बॉलीवुड में, आपको सिर्फ़ वही फ़िल्में याद रहती हैं जो बॉक्स ऑफ़िस पर अच्छा प्रदर्शन करती हैं. वहां भी हफ़्ते में 2-3 पिक्चर बनती हैं, लेकिन वो कुछ ख़ास नहीं करती. हर जगह एक ही मंत्र है. अगर आप अच्छी फ़िल्में बनाते हैं, तो वो ही चलेंगी.

बता दें, सलमान खान साल 2022 में चिरंजीवी के साथ नजर आ चुके हैं, जो कि उनका तेलुगू डेब्यू था. फिल्म का बजट 120 करोड़ का था. लेकिन फिल्म 105.50 करोड़ की कमाई भी हासिल नहीं कर पाई थी. इसके चलते यह बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई. हालांकि अब सिकंदर का बॉक्स ऑफिस पर हाल देखना बाकी है. 
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Operation Sindoor: Indian Navy ने ऐसे किया Karachi Port को लाचार | Pakistan | Khabron Ki Khabar