VIDEO: सलमान खान ने बताया आखिर क्यों नहीं चल रहीं बॉलीवुड की फिल्में, फिर बोले- यह मुझ पर भारी नहीं पड़ना चाहिए 

सलमान खान ने इंडस्ट्री में आने वाले नए एक्टर्स और बॉक्स ऑफिस पर हिट होने वाली फिल्मों पर भी बात की.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
सलमान खान ने फिल्मों के बॉक्स ऑफिस पर ना चलने को लेकर कही ये बात
नई दिल्ली:

सलमान खान 68वें फिल्म फेयर अवॉर्ड्स होस्ट करने वाले हैं. इस मौके पर हाल ही में मुंबई में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस रखी गई, जिसमें वह ग्रे सूट के साथ क्लीन शेव लुक में बेहद हैंडसम लग रहे थे. वहीं इस दौरान उन्होंने इंडस्ट्री में आने वाले नए एक्टर्स और बॉक्स ऑफिस पर हिट होने वाली फिल्मों पर भी बात की. इसी बीच उनका पैपराजी द्वारा शेयर किया गया एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह हिंदी फिल्में और अपनी अपकमिंग फिल्म किसी का भाई किसी की जान के बारे में भी बात करते हुए दिख रहे हैं. 

सलमान ने कहा, ''मैं बहुत दिनों से सुन रहा हूं कि हिंदी फिल्में चल नहीं रही हैं. अब हर एक के दिमाग में वो होता है कि हम मुगले आजम बना रहे हैं या शोले बना रहे हैं. हम आपके हैं कौन या दिलवाले बना रहे हैं. लेकिन वो बनती नहीं है. क्योंकि आजकल के कुछ डायरेक्टर्स जिनसे मेरी बात हुई है मैं उनका नाम नहीं लूंगा. वो पूरे हिंदुस्तान को खुलामत से लेकर अंधेरी तक के समझते हैं, जो कि वह हिंदुस्तान नहीं है. हिंदुस्तान है वो जो रेलवे स्टेशन के उस तरफ से शुरु होता है. तो आजकल के एक कूल डायरेक्टर्स का कहना है कि ऐसी फिल्में बनाएंगे तो वो चलेगी. अब ये अगर मैं बोल रहा हूं तो मेरी फिल्म किसी का भाई किसी की जान रिलीज होने वाली है. 

Advertisement

इसी बीच सलमान हंसते हैं और बोलते हैं. ''यह मुझ पर भारी नहीं पड़ना चाहिए. बड़ा बड़ा बोल रहा था कि ये कौनसी फिल्में बनाएगा और ये देखो इन्होंने खुद क्या बनाया है. तो 21 तारीख को रिलीज हो रही है किसी का भाई किसी की जान.'' इतना ही नहीं एक्टर ने कहा,  "मैंने बहुत कुछ सुना है कि फिल्में नहीं चल रही हैं, लेकिन अगर आप अच्छी फिल्में नहीं बनाएंगे, तो वे कैसे चलेंगी." उन्होंने यह भी बताया कि कैसे टिकट की कीमतें बढ़ गई हैं और लोग एक बड़ी फिल्म में भावनाओं से लेकर एक्शन तक सब कुछ देखना चाहते हैं. हिंदुस्तानी कॉन्टेंट पर फिल्में चल रही हैं. कॉन्टेंट को लेकर अपनी ही फिल्म पर चुटकी भी ली. 

Advertisement

बता दें किसी का भाई किसी की जान की सोशल मीडिया पर चर्चा तेजी से है. जहां फिल्म के गाने हिट हैं तो वहीं ट्रेलर को फैंस का प्यार मिल रहा है. वहीं अपकमिंग प्रॉजेक्ट्स की बात करें तो वह टाइगर 3 को लेकर भी चर्चा में हैं. 

Advertisement

अनुष्का-विराट, सोनम, अनन्या समेत अन्य Dior's Pre-Fall Fashion Show में पूरे स्टाइल में पहुंचे

Advertisement
Featured Video Of The Day
Pakistan सेना प्रमुख के 'कश्मीर गले की नस' वाले बयान पर भारत का करारा जवाब | | Balochistan News