सलमान खान के हाथ से निकलीं थी आमिर खान की सितारे जमीन पर, बोले-आमिर बीच में...

सलमान खान ने खुलासा किया कि आमिर खान से पहले वह सितारे जमीन पर में काम करना चाहते थे.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Salman Khan on losing Sitaare Zameen Par : सलमान खान करना चाहते थे सितारे जमीन पर
नई दिल्ली:

आमिर खान की सितारे जमीन पर की स्क्रीनिंग पर सितारों ने शिरकत की, जिसमें शाहरुख खान और सलमान खान के अलावा रेखा, विक्की कौशल, जीतेंद्र, शबाना आजमी और जावेद अख्तर जैसे सितारे पहुंचते और पैपराजी को पोज देते हुए नजर आए. वहीं शाहरुख खान, जो सितारे जमीन पर की कास्ट से फिल्म के सेट पर मिल चुके थे. वह रेड कार्पेट  पर नजर आए. वहीं सलमान खान क्लासिक लुक में मस्ती भरे अंदाज में आमिर खान के साथ पोज देते हुए नजर आए. वहीं पैपराजी से बात करते हुए सलमान खान ने खुलासा किया कि वह सितारे जमीन पर करने वाले थे. 

पैपराजी से बात करते हुए सलमान खान ने कहा, आमिर बीच में आ गया. स्क्रीनिंग में जाने से पहले सलमान खान ने पैपराजी से कहा, इसने मेरे को बुलाया था ये सबजेक्ट देखने के लिए. मैं चला गया. मुझे बहुत अच्छी लगी पिक्चर, मैंने हां भी कह दी. फिर फोन आया कि आमिर खुद पिक्चर कर रहा है. पोकर फेस के साथ मुस्कुराते हुए उन्होंने कहा, मैंने इतनी तारीफ करी थी पिक्चर की आमिर बोला, मैं फाड़ दूंगा इस पिक्चर में. 

इतना ही नहीं सुपरस्टार ने आमिर खान के किरण राव से तलाक पर भी चुटकी लेते हुए कहा कि आमिर को फिल्म पसंद थी लेकिन कुछ चीजों की वजह से वह इसकी कमिटमेंट नहीं दे पा रहा था. एक्टर ने कहा, इसने भी बोला मेरे को भी ये पिक्चर बहुत अच्छी लगी पर उस वक्त ये काम नहीं कर रहा था. उस वक्त थोड़ा सा लोड था. स्क्रिप्टिंग. पेपरवर्क पे काम चल रहा था इसका उस वक्त. जो लोग नहीं जानते उन्हें बता दें, आमिर खान और किरण राव का तलाक 2021 में हुआ था. दोनों ने अपनी 16 साल की शादी को तोड़ने का फैसला लिया था. 

सलमान खान ने यह भी बताया कि आमिर खान ने उन्हें रोल करने के लिए पूछा था. लेकिन उन्होंने मुझे मनाया कि वह इस रोल को बेहतर तरीके से कर सकते हैं. खासकर वह तारे जमीन पर कर चुके हैं. सलमान ने कहा, तो मैंने बोला बहुत अच्छी पिक्चर है मेरे को करना है. तो मुझे इसका फोन आता है कि.... इसने मुझे बोला था कि मैं पहले कर चुका हूं यार, तेरे को सूट करेगा. इस पर आमिर हंसते हुए कहते हैं, ऐसा हो सकता है वो हां बोले और मैं बीच में आऊं. 
 

Featured Video Of The Day
MP में टूटे Highway, सतना-शिवपुरी-बैतूल-रायसेन हाईवे पर गड्ढों का राज, टोल कलेक्शन जारी क्यों?