सलमान खान की फिल्म तेरे नाम का पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम से क्या था कनेक्शन? दबंग स्टार ने खुद किया खुलासा

सलमान खान ने तेरे नाम फिल्म में अपने पॉपुलर हेयर स्टाइल को लेकर ऐसा खुलासा किया कि लोग भी हैरान रह गए.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
सलमान खान ने अपनी फिल्म को लेकर किया चौंकाने वाला खुलासा
Social Media
नई दिल्ली:

नेटफ्लिक्स के 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' का तीसरा सीजन काफी चर्चा में है. इस नए सीजन के पहले एपिसोड में सलमान खान स्पेशल गेस्ट बनकर आए. इस वजह से यह एपिसोड टेलिकास्ट होने से पहले ही सुर्खियां बटोर रहा था. मजेदार बातचीत के दौरान सलमान खान ने खुलासा करते हुए कपिल को बताया कि उनकी फिल्म 'तेरे नाम' का लुक असल में किससे प्रेरित था. बता दें कि सलमान खान का 'तेरे नाम' वाला लुक युवा लड़कों के बीच काफी पॉपुलर हुआ था.

सलमान खान ने बताया कि उनका हेयरस्टाइल हमारे पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम से प्रेरित था. सलमान खान ने बताया, "ये जो 'तेरे नाम' का लुक है, वो असल में डॉ.अब्दुल कलाम साहब से प्रेरित था. उस वक्त राहुल रॉय का भी ऐसा ही हेयरस्टाइल था. मुझे लगता था कि छोटे शहर के हीरो हमेशा लंबे बाल रखते हैं. पुराने जमाने के हीरो भी लंबे बाल रखते थे, मेरा यह लुक वहां से आया था."

एपिसोड के दौरान सलमान ने यह भी बताया कि आमिर खान की गौरी स्प्रैट के साथ नए रिश्ते की वजह क्या है. शो के निर्माताओं ने हाल ही में एक छोटा वीडियो रिलीज किया है, जिसमें कपिल, सलमान से कहते हैं, "आमिर भाई ने अभी-अभी अपनी गर्लफ्रेंड को फैंस से मिलवाया. वह रुकने वाले नहीं हैं, लेकिन आप तो अभी शुरू भी नहीं हुए." इस पर हंसते हुए सलमान जवाब देते हैं, "आमिर तो कुछ अलग ही हैं. वो परफेक्शनिस्ट हैं, जब तक शादी को भी परफेक्ट नहीं बना लेते...." इतना कहने पर ही सभी हंसने लगते हैं.

वीडियो के आखिर में सलमान और कपिल एक साथ सुपरहिट फिल्म 'प्यार किया तो डरना क्या' का हिट गाना 'ओ ओ जाने जाना' गाते हुए नजर आते हैं. 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो सीजन 3' का पहला एपिसोड 21 जून को नेटफ्लिक्स पर प्रीमियर हुआ. इस शो का नया एपिसोड हर शनिवार रात 8 बजे प्रीमियर होगा.

Featured Video Of The Day
Bihar Elections: अबकी बार तेजस्वी कितने दमदार? | Tejashwi Yadav | Bihar Politics | Bihar Ke Baazigar