2025 में सलमान खान का हुआ जुनैद खान और हिमेश रेशमिया से भी ज्यादा बुरा हाल, सिकंदर को लगा बड़ा झटका

हिमेश रेशमिया भी कुछ अलग शाहकार लेकर पर्दे पर मौजूदगी दर्ज कराने में कामयाब रहे. साल को गुजरे पांच महीने पूरे होने वाले हैं. चलिए जानते हैं कि अब तक रिलीज हुई इन एक्टर्स की फिल्मों को आईएमडीबी ने क्या रेटिंग से नवाजा है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
इस साल की फ्लॉप फिल्मों को मिली ये IMDb रेटिंग
नई दिल्ली:

बॉक्स ऑफिस पर इस साल धड़ाधड़ फिल्में रिलीज हो रही हैं. सलमान खान की फिल्म भी लंबे समय बाद बड़े पर्दे पर दिखी. तो, साथ ही खुशी कपूर, इब्राहिम अली खान और राहा थडानी जैसे स्टार किड्स भी बड़े पर्दे पर नजर आए. हिमेश रेशमिया भी कुछ अलग शाहकार लेकर पर्दे पर मौजूदगी दर्ज कराने में कामयाब रहे. साल को गुजरे पांच महीने पूरे होने वाले हैं. चलिए जानते हैं कि अब तक रिलीज हुई इन एक्टर्स की फिल्मों को आईएमडीबी ने क्या रेटिंग से नवाजा है. 

1. लवयापा
खुशी कपूर और इब्राहिम अली खान की फिल्म लवयापा  बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी.  इसकी IMDb रेटिंग है 5.3.


2. देवा
शाहिद कपूर की देवा भी ज्यादा कमाल नहीं दिखा पाई. हालांकि इसकी IMDb रेटिंग थोड़ी बेहतर है – 6.7.


3. बैडएस रवि कुमार
हिमेश रेशमिया की फिल्म बैडएस रवि कुमार भी फ्लॉप रही. इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज होने से लेकर इसके चलने तक इसका काफी बज सुनाई देता रहा. लेकिन फिल्म को कुछ खास रिस्पॉन्स नहीं मिल सका. लेकिन फिर भी IMDb पर इसकी रेटिंग 7.0 है.


4. सिकंदर
सलमान खान की सिकंदर सबसे बुरी तरह फ्लॉप रही. भाईजान का जलवा इस बार सिनेमा घरों में फीका ही साबित हुआ. जिसका असर फिल्म की आईएमडीबी रेटिंग पर भी पड़ा. लोगों को पसंद नहीं आई इसलिए इसकी IMDb रेटिंग सिर्फ 4.2 पर अटक कर रह गई है.


5. इमरजेंसी
कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी से काफी उम्मीदें थीं, लेकिन फिल्म कुछ खास नहीं चली. IMDb रेटिंग है 5.2.

Advertisement


6. आजाद
रवीना टंडन थडानी की बेटी राशा थडानी की डेब्यू फिल्म आजाद को भी लोग खास पसंद नहीं कर पाए. हालांकि राशा थडानी लोगों का ध्यान खींचने में जरूर कामयाब रहीं. इस फिल्म की रेटिंग है 4.8.


7. गेम चेंजर
राम चरण और कियारा आडवाणी की गेम चेंजर भी उम्मीद से उलट बुरी तरह फ्लॉप रही. IMDb पर इसकी रेटिंग है 5.3. जबकि इस फिल्म से मेकर्स और व्यूअर्स दोनों को ही काफी ज्यादा उम्मीदें थीं. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Vijay Sinha का Tejashwi Yadav और Rahul Gandhi पर हमला SIR विवाद और Voter ID मामले में बड़ा खुलासा