सलमान खान ने किया लापता लेडीज का रिव्यू लेकिन कर दी ये बड़ी गलती, करना पड़ा डिलीट ट्वीट

सलमान खान ने लापता लेडीज का रिव्यू किया है. लेकिन फैंस ने एक उनकी गलती पकड़ ली है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
सलमान खान ने लापता लेडीज का रिव्यू करते हुए की बड़ी गलती
नई दिल्ली:

1 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई आमिर खान द्वारा प्रोड्यूस की गई और किरण राव द्वारा डायरेक्ट की गई लापता लेडीज को केवल दर्शकों का ही नहीं बल्कि सेलेब्स की भी सराहना मिल रही है. इसी कड़ी में अब सलमान खान का नाम भी जुड़ गया है, जिन्होंने लापता लेडीज का रिव्यू किया और किरण राव के साथ काम करने की इच्छा जताई. लेकिन इन सब में उनसे एक बड़ी गलती हो गई. आइए आपको बताते हैं पूरा माजरा क्या है....

दरअसल, सलमान खान ने हाल ही में आमिर खान और किरण राव की लापता लेडीज का रिव्यू करते हुए एक्स यानी ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने लिखा, अभी किरण राव की लापता लेडीज देखी. वाह वाह किरण. मुझे यह फिल्म काफी पसंद आई और मेरे पिता को भी. बधाई हो बतौर डायरेक्टर डेब्यू करने के लिए. बेहतरीन. कब काम करोगी मेरे साथ.'' 

इस ट्वीट को शेयर करते ही लोगों ने उन्हें सही करते हुए बताया कि किरण राव ने 2010 में डायरेक्टोरियल डेब्यू किया था. वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, डेब्यू किरण राव का धोबी घाट थी सर. इसके अलावा एक यूजर ने उनके धोबी घाट के प्रीमियर को अटैंड करने की खबर को शेयर करते हुए लिखा, भाई आप ने डायरेक्टोरियल डेब्यू का 14 साल पहले फंक्शन अटैंड किया था. 

बता दें, सलमान खान से पहले शबना आजमी और अनुराग कश्यप ने भी लापता लेडीज की तारीफ की थी. फिल्म की बात करें तो लापता लेडीज में नितांशी गोयल, प्रतिभा रांता और स्पर्श श्रीवास्तव लीड रोल में नजर आ रहे हैं. 

Featured Video Of The Day
Arvind Kejriwal पर Ajay Maken के ताबड़तोड़ प्रहार, कहा - 'ऐंटी नेशनल' | NDTV EXCLUSIVE