बैटल ऑफ गलवान के मातृभूमि गाने में दिखा सलमान खान का फौजी अवतार, बॉर्डर 2 की बॉक्स ऑफिस ओपनिंग के बीच फैंस कर रहे तारीफें

बॉर्डर 2 की बॉक्स ऑफिस के चर्चा के बीच सलमान खान की देशभक्ति से भरपूर बैटल ऑफ गलवान का पहला गाना ‘मातृभूमि’ रिलीज हो गया है. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
बैटल ऑफ गलवान का पहला गाना मातृभूमि हुआ रिलीज
नई दिल्ली:

इन दिनों हर तरफ बॉलीवुड फिल्म बॉर्डर 2 की चर्चा हो रही है. जहां 23 जनवरी को फिल्म की रिलीज के बाद सनी देओल, वरुण धवन और दिलजीत दोसांझ की तारीफें हो रही हैं तो वहीं अब पहले दिन का कलेक्शन धुरंधर के ओपनिंग कलेक्शन को पछाड़ दिया है. इसी बीच सलमान खान की बैटल ऑफ गलवान  के मेकर्स ने टीजर के बाद अब फिल्म का पहला गाना मातृभूमि रिलीज कर दिया है. यह गाना फिल्म के म्यूज़िकल सफर की पहली झलक देता है, जिसमें देशभक्ति और इमोशन दोनों साफ महसूस होते हैं. सादा लेकिन असरदार यह गाना फिल्म की कहानी का मूड सेट करता है और रिलीज से पहले दर्शकों की एक्साइटमेंट को और बढ़ा देता है. 

सलमान खान भारतीय सेना अधिकारी के रूप में आए नजर

इस गाने में सलमान खान एक भारतीय सेना अधिकारी के रूप में नजर आ रहे हैं, जबकि उनके साथ चित्रांगदा सिंह दिखाई देती हैं और उनकी ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री काफी नैचुरल और जुड़ाव भरी लगती है. दोनों को दो छोटे बच्चों के साथ एक परिवार के रूप में दिखाया गया है, जहां घर के सुकून भरे पल और गलवान की जंग के कड़े दृश्य साथ-साथ चलते हैं. मातृभूमि गाते हुए परिवार के ये सीन ड्यूटी और संघर्ष के पलों से जुड़ते हैं, जो प्यार, बलिदान और देशसेवा के भाव को और भी गहराई से सामने लाते हैं. 

हिमेश रेशमिया ने कंपोज किया है बैटल ऑफ गलवान का मातृभूमि

मातृभूमि गाना बैटल ऑफ गलवान का इमोशनल और देशभक्ति से भरा एहसास है. इस गाने को हिमेश रेशमिया ने कंपोज़ किया है, जो एक बार फिर दिल को छू लेने वाली और असरदार धुन के साथ अपनी खास पहचान छोड़ते हैं. हिमेश ने बताया कि बैटल ऑफ गलवान के लिए मातृभूमि बनाना उनके लिए काफी इमोशनल रहा. उन्होंने कहा कि गाने की फील सेना की बीट्स और उनकी एनर्जी से आई है. अरिजीत सिंह और श्रेया घोषाल के साथ काम करना खास था, और सलमान खान के साथ फिर से जुड़ना, साथ ही सलमान खान फिल्म्स म्यूज़िक लेबल से गाने का रिलीज होना, इस पूरे सफर को और भी स्पेशल बना देता है. 

मातृभूमि के बोल समीर अंजन ने लिखे हैं, जबकि इसे अरिजीत सिंह और श्रेया घोषाल ने अपनी आवाज़ दी है, जो इंडियन म्यूजिक की सबसे पसंदीदा आवाज़ों में से हैं. बैटल ऑफ गलवान को सलमा खान ने सलमान खान फिल्म्स के बैनर तले प्रोड्यूस किया है, जबकि फिल्म के निर्देशक अपूर्व लाखिया हैं.  इसका म्यूजिक सलमान खान फिल्म्स म्यूज़िक लेबल से रिलीज हुआ है और सोनी म्यूज़िक इंडिया इसकी ऑफिशियल म्यूजिक डिस्ट्रीब्यूशन पार्टनर है. फिल्म बहादुरी, बलिदान और जज्बे की कहानी दिखाने का वादा करती है, जिसमें चित्रांगदा सिंह भी अहम भूमिका में नजर आएंगी. 

Featured Video Of The Day
Meerut: दो पक्षों में कहासुनी, हिंसा और पथराव...आखिर बवाल की वजह क्या ? | UP News | Breaking News
Topics mentioned in this article