नकली शाहरुख से मिले सलमान खान, वो जैसे ही बोला भाईजान की छूट गई हंसी, लोग बोले- ये पठान नहीं थकान है

नकली शाहरुख खान के साथ सलमान खान का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें सलमान की प्यारी हंसी ने सभी का दिल जीत लिया है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
नकली पठान के साथ असली टाइगर
नई दिल्ली:

बॉलीवुड सेलेब्स के डुप्लिकेट्स को तो आपने देखा ही होगा. लेकिन आज हम आपको एक ऐसे डुप्लिकेट से मिलवाने जा रहे हैं जिसे देखकर आपको यकीन ही नहीं होगा कि वो किसी स्टार का डुप्लिकेट है. माफ कीजिएगा किसी नहीं वो खुद को शाहरुख खान का डुप्लिकेट बताता है लेकिन वो दूर दूर से भी शाहरुख जैसा नहीं लगता. हां हेयर स्टाइल के मामले में उसने सही कॉपी किया लेकिन बाकी कुछ मैच नहीं करता. अब जिस तरह इसे पढ़ते हुए हैरान हो रहे हैं. कुछ इसी तरह सलमान खान जब इन साहब से मिले तो अपनी आंखों पर यकीन नहीं कर पा रहे थे.

सलमान इन्हें देखकर कुछ समझ ही नहीं पा रहे थे और एक बार जो इन्होंने डायलॉग बोलना शुरू किया तो वो अपनी हंसी नहीं रोक पाए. जैसे ही इस शख्स को सलमान के साथ मिलने का मौका मिला इसने वीडियो बनाना शुरू किया. पहले कहा पठान एंड टाइगर इज हेयर...लेकिन ये टेक ठीक से नहीं हुआ...सलमान हंस देते हैं. वो फिर से कोशिश करता है लेकिन सलमान भाई अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे थे जिस वजह से वो तो नहीं हो पाया जो इस डुप्लिकेट आर्टिस्ट की ख्वाहिश थी लेकिन सलमान खान के साथ उन्हें एक मजेदार मोमेंट जरूर मिल गया.

Advertisement

वायरल हुआ वीडियो

इंटरनेट पर वायरल इस वीडियो पर बड़े मजेदार कमेंट आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, सलमान सर तो एक दम रियल लग रहे हैं. एक फैन ने लिखा, सलमान बहुत ही प्यारे लगते हैं जब ऐसे हंसते हैं. एक ने लिखा, पठान नहीं थकान है ये. ज्यादातर लोग सलमान भाई की स्माइल पर फिदा नजर आए.

Advertisement
Featured Video Of The Day
उपराष्ट्रपति Jagdeep Dhankhar की दो टूक के क्या हैं मायने? Baat Pate Ki, अखिलेश शर्मा के साथ