अपनी "बिग फैन" मीराबाई चानू से मिले सलमान खान.. देखें वायरल हो रही ये तस्वीर

बॉलीवुड स्टार सलमान खान ने हाल ही में ओलंपिक पदक विजेता मीराबाई चानू से मुलाकात की है. मीराबाई चानू सलमान की ''बिग फैन'' हैं.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
मीराबाई चानू से मिले सलमान खान.
नई दिल्ली:

ओलंपिक रजत पदक विजेता मीराबाई चानू ने हाल ही में सलमान खान से मुलाकात की है. बॉलीवुड स्टार सलमान खान ने मीराबाई चानू से मुलाकात की तस्वीर बुधवार रात अपने ट्विटर प्रोफाइल पर शेयर की है. सलमान खान ने टोक्यो ओलंपिक से रजत पदक के साथ लौटने पर मीराबाई चानू को बधाई दी. तस्वीर के कैप्शन में सलमान खान ने लिखा, 'हैप्पी फॉर यू सिल्वर मेडलिस्ट मीराबाई चानू.'' उन्होंने आगे लिखा "आपसे प्यारी मुलाकात...शुभकामनाएं हमेशा." 

सलमान खान के ट्वीट पर मीराबाई चानू ने भी प्रतिक्रिया दी है, उन्होंने लिखा: "बहुत-बहुत धन्यवाद सलमान खान सर. मैं आपकी बहुत बड़ी फैन हूं और यह मेरे लिए एक सपने के सच होने जैसा था." मीराबाई चानू टोक्यो ओलंपिक में पदक जीतने वाली पहली भारतीय थीं. उन्होंने कुल 202 किग्रा (87 किग्रा + 115 किग्रा) उठाकर महिलाओं के 49 किग्रा वर्ग में रजत पदक अपने नाम किया.

यहां देखें सलमान खान और मीराबाई चानू का ट्विटर एक्सचेंज:

सलमान खान के काम के बारे में बात करें तो, उन्हें आखिरी बार फिल्म राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई में देखा गया था, जिसे दर्शकों के साथ-साथ फिल्म समीक्षकों से काफी हद तक नकारात्मक समीक्षा मिली. दिशा पटानी, रणदीप हुड्डा और जैकी श्रॉफ ने भी इस फिल्म में अभिनय किया है. बता दें कि सलमान खान प्रभुदेवा के साथ यह तीसरी फिल्म थी. इससे पहले सलमान, प्रभुदेवा के साथ वांटेड और दबंग 3 में काम कर चुके हैं. सलमान खान की आने वाली फिल्म किक-2 हैं. फिल्म में जैकलीन फर्नांडीज भी सलमान के साथ दिखाई देंगी.

इसके साथ ही सलमान अपने साले और अभिनेता आयुष शर्मा (अर्पिता खान शर्मा के पति) के साथ अंतिम: द फाइनल ट्रुथ में भी दिखाई देंगे,  जिसका टीज़र इस साल की शुरुआत में जारी किया गया था. आने वाले समय में सलमान टीवी रियलिटी शो बिग बॉस 15 भी होस्ट करने जा रहे हैं.

Featured Video Of The Day
Delhi में कल होगी NDA की बैठक, Ambedkar विवाद सहित कई मुद्दों पर चर्चा | NDA Meeting
Topics mentioned in this article