सलमान खान को 26 साल पहले आए किस वीडियो पर है पछतावा, बोले- मैं पुलिस के सामने...

होस्ट सलमान खान ने बिग बॉस 18 के लेटेस्ट एपिसोड में 1998 के अपने वायरल वीडियो के बारे में बात की, जिसमें वह कुख्यात काले हिरण शिकार मामले में जोधपुर के एक पुलिस स्टेशन में थे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
बिग बॉस 17 के वीकेंड का वार पर 1998 के वीडियो का सलमान खान ने किया जिक्र
नई दिल्ली:

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान ने आखिरकार 1998 के अपने वायरल वीडियो के बारे में बात की, जिसमें वह कुख्यात काले हिरण शिकार मामले में जोधपुर के एक पुलिस स्टेशन में थे और उन्हें 'अहंकारी' होने का टैग दिया गया था. वीडियो में अभिनेता पुलिस स्टेशन में मौजूद थे और वहां उनकी बॉडी लैंग्वेज के कारण उन्हें अहंकारी करार दिया गया था. वीकेंड का वार एपिसोड के दौरान सलमान ने शो में रजत दलाल के साथ बातचीत करते हुए उस पल को याद किया. अपने पुराने वीडियो के बारे में बात करते हुए सलमान ने कहा, "अगर आपने मेरी पुरानी क्लिप देखी है तो ऐसा लग सकता है कि सलमान खान को देखो, वह कितने घमंड से पुलिस स्टेशन में बैठा है. लेकिन मेरा कोई इन्वॉल्वमेंट था ही नहीं तो मैं वहां पर जाकर क्यों डरूं?"

'दबंग' स्टार ने कहा कि अब जब वह पीछे मुड़कर देखते हैं तो उन्हें एहसास होता है कि काले हिरण के शिकार मामले में उनकी संलिप्तता के बावजूद उन्हें वर्दी का सम्मान करना चाहिए था. उन्होंने कहा, "जब कोई अधिकारी या वरिष्ठ व्यक्ति आता है, तो आप खड़े होकर उनके बैज और उनकी वर्दी का सम्मान करते हैं. आज जब मैं उन पुरानी क्लिपों को देखता हूं तो मुझे खुद उस घटना के बारे में अच्छा नहीं लगता. मैं बचपने में वो हरकत कर गया."

"मेरे चलने का एक तरीका है, एक बॉडी लैंग्वेज है, जिसे मैं अब बदल नहीं सकता, लेकिन लोग सोचते हैं कि यह अहंकार है. नहीं ऐसा नहीं है." इसके बाद स्टार को रजत को बाहरी दुनिया में "कनेक्शन" के बारे में बात करने के लिए समझाते हुए देखा गया और कहा, "जब हम 17-18 साल के थे, तब हम सभी ने अपनी पिछली जिंदगी को अलविदा कह दिया था. मैंने जाकर सभी से माफी मांगी थी. जितने झगड़े थे उसे छोड़ दिया और हीरो बन गया. सभी ने इस सफर में मेरा साथ दिया. अगर आप इस इंडस्ट्री में काम शुरू करना चाहते हैं तो ऐसा ही होना चाहिए."

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
NDTV Indian Of The Year 2025: Vicky Kaushal बने Actor of the Year | Bollywood | NDTV India