59 के सलमान खान का दिखा ऐसा लुक फैंस भी हुए परेशान, भाईजान के लिए हुए इमोशनल, बोले- हमारे हीरो अब...

बॉलीवुड के ‘दबंग' सलमान खान के फैंस उनके दीवाने हैं और उनकी फिल्मों का बेसब्री से इंतजार करते हैं. सलमान 59 साल के हैं जबकि रश्मिका 28 साल की हैं. इस बीच सलमान खान की कुछ ऐसी तस्वीरें सामने आईं जिसे देख उनके फैंस इमोशनल हो गए.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Salman Khan looks old : सलमान खान का बदला हुआ लुक देक फैंस हैरान
नई दिल्ली:

बॉलीवुड के ‘दबंग' सलमान खान के फैंस उनके दीवाने हैं और उनकी फिल्मों का बेसब्री से इंतजार करते हैं. फिलहाल सलमान की आने वाली फिल्म सिकंदर को लेकर बज बना हुआ है, जो ईद के मौके पर रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म में सलमान के साथ रश्मिका मंदाना नजर आने वाली हैं. हालांकि कुछ लोग सलमान और रश्मिका के बीच उम्र के अंतर को लेकर ट्रोलिंग भी कर रहे हैं. सलमान 59 साल के हैं जबकि रश्मिका 28 साल की हैं. इस बीच सलमान खान की कुछ ऐसी तस्वीरें सामने आईं जिसे देख उनके फैंस इमोशनल हो गए.

सलमान का बदला लुक

इंस्टाग्राम पर इंस्टेंट बॉलीवुड पेज से इन तस्वीरों को शेयर किया गया है. इन तस्वीरों में सलमान ब्लू और बेज कलर की टीशर्ट के साथ ब्लैक कलर की जैकेट पहले नजर आ रहे हैं. साथ ही सिर पर ब्लैक कैप भी लगा रखी है. वह कार के अंदर बैठे हुए हैं. तस्वीर में सलमान के चेहरे को काफी जूम करके दिखाया गया है, जिसे देख उनके उम्र का अंदाजा लगाया जा सकता है. उनके चेहरे पर हल्की-हल्की सी सफेद दाढ़ी भी दिख रही है. हालांकि फैंस अपने फेवरेट सलमान को इस तरह देख इमोशनल होते दिख रहे हैं.

Advertisement
Advertisement

फैंस ने लुटाया प्यार

सोशल मीडिया पर कमेंट कर लोग अपने इमोशन्स शेयर कर रहे हैं. एक फैन ने क्राइंग इमोजी के साथ कमेंट करते हुए लिखा, 'हमारे हीरो अब बूढे हो रहे हैं'. वहीं दूसरे ने लिखा, 'अचानक से इतना ओल्ड लुक कैसे'. तीसरे फैन ने लिखा, 'चाहे जो हो भाई हमेशा भाई ही रहेगा'. एक अन्य फैन ने लिखा, 'आप हमारे लिए सदाबहार हैं'.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Pratap Singh Khachariyavas के घर ED की ताबड़तोड़ Raid, 50,000 Crore के Chit Fund Scam में फंसे?