सलमान खान के सामने आया सलमान खान का हमशक्ल, दिखा हद से ज्यादा एटीट्यूड, भाईजान ने यूं दिया रिएक्शन  

सुनील ग्रोवर ने सलमान खान के गेटअप में आकर ऐसा एटीट्यूड दिखाया कि कपिल शर्मा ने भाईजान से सवाल पूछा कि आप भी इतना एटिट्यूड रखते हैं?

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Salman Khan lookalike : सलमान खान के गेटअप में दिखे सुनील ग्रोवर
नई दिल्ली:

नेटफ्लिक्स शो “द ग्रेट इंडियन कपिल शो सीजन 3” स्ट्रीम होने के लिए तैयार है, जिसके पहले एपिसोड में सलमान खान नजर आएंगे. इसी बीच निर्माताओं ने सलमान, सुनील और होस्ट कपिल शर्मा का एक मजेदार वीडियो जारी किया. इसके साथ, निर्माताओं ने लिखा, “एक से भले दो सिकंदर अब हर फनीवार, बढ़ेगा हमारा परिवार @beingsalmankhan के साथ द ग्रेट इंडियन कपिल शो के नए एपिसोड के साथ, जल्द ही आ रहा है, केवल नेटफ्लिक्स पर! #TheGreatIndianKapilShowOnNetflix.” वीडियो को देखने के बाद फैंस भी एपिसोड का बेसब्री से इंतजार करते हुए नजर आ रहे हैं. 

क्लिप में, सुनील ग्रोवर सूट पहने हुए, सलमान खान की नकल करते हुए दिखाई दे रहे हैं - उनके हाव-भाव और चेहरे के भावों की नकल करते हुए, ‘सुल्तान' एक्टर को हंसा-हंसा कर लोटपोट कर देते हैं. इसके बाद कपिल सलमान से दर्शकों को यह बताने के लिए कहते हैं कि वह नए सीजन के पहले एपिसोड में दिखाई देंगे. जैसे ही ‘किक' अभिनेता जवाब देने वाले होते हैं, सुनील खुद ही बोलने के लिए कूद पड़ते हैं. कपिल तुरंत उन्हें रोकते हुए कहते हैं, “मैं असली वाले से बोलने के लिए कह रहा हूं!”

कपिल सलमान से यह भी कहते हैं, “इस शनिवार, हमारा परिवार बढ़ेगा.” लेकिन सुनील सलमान के खास अंदाज में लाइन दोहराते हैं, और थोड़ा एटीट्यूड दिखाते हैं. फिर वह सलमान की ओर मुड़ते हैं, उन्हें एक अजीबोगरीब एक्सप्रेशन देते हुए पूछते हैं, “बढ़ने से आपका क्या मतलब है?” कपिल हंसते हुए पूछते हैं, “सलमान भाई, क्या आपने कभी इतना एटीट्यूड दिखाया है?” जिस पर सलमान मुस्कुराते हुए जवाब देते हैं, “नहीं.”


गौरतलब है कि द ग्रेट इंडियन कपिल शो सीज़न 3" का पहला एपिसोड 21 जून को नेटफ्लिक्स पर प्रीमियर होने वाला है, जिसके पहले एपिसोड में सलमान खान को कपिल शर्मा के साथ मस्ती भरी बातचीत करते हुए देखा जा सकता है. इसकी झलक एक प्रोमो में देखने को मिली थी, जिसमें आमिर खान के नए रिश्ते पर सलमान खान ने रिएक्शन दिया था. जबकि खुद की फिल्म सिकंदर का भी मजाक उड़ाते हुए भाईजान नजर आए थे. 
 

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Sadhvi Ritambhara Exclusive: Reels पर बयान, मचा घमासान... NDTV पर साध्वी ऋतंभरा ने दिए जवाब