सलमान खान ने पायल शेट्टी को माथे पर किया किस तो बॉयफ्रेंड विशाल कोटियन ने खुद को बताया 'हम दिल दे चुके सनम' का अजय देवगन

एक तस्वीर में सलमान खान पायल शेट्टी को माथे पर किस करते हुए दिखाई दे रहे हैं. वैसे तो ये तस्वीर है सोशल मीडिया पर छाई हुई है लेकिन तस्वीर पर पायल के बॉयफ्रेंड विशाल कोटियन का मजेदार कमेंट फैंस के सबसे ज्यादा अटेंशन की वजह बना हुआ है.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
सलमान खान, पायल शेट्टी और विशाल कोटियन
नई दिल्ली:

बिग बॉस सीजन 15 फिनाले की आफ्टर पार्टी की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर इन दिनों सुर्खियां बटोर रही है. यह तस्वीर पायल शेट्टी ने अपने ऑफिशियल इंस्टा हैंडल से शेयर की है. अपनी इस पोस्ट में पायल शेट्टी ने सलमान खान के साथ की तस्वीरों का एक कोलाज शेयर किया है. इनमें से एक तस्वीर में सलमान खान पायल शेट्टी को माथे पर किस करते हुए दिखाई दे रहे हैं. वैसे तो ये तस्वीर सोशल मीडिया पर छाई हुई है लेकिन तस्वीर पर पायल के बॉयफ्रेंड विशाल कोटियन का मजेदार कमेंट फैंस का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है.

पायल विजय शेट्टी की सलमान खान के साथ इन तस्वीरों को देखकर उनके बॉयफ्रेंड विशाल कोटियन ने कमेंट बॉक्स पर लिखा, 'लगता है अब मुझे अजय देवगन बनना पड़ेगा'. विशाल 1999 की हिट फिल्म 'हम दिल दे चुके सनम' का रेफरेंस देते हुए ये बात कह रहे थे, जिसमें ऐश्वर्या राय के साथ सलमान और अजय देवगन ने अहम भूमिका निभाई थी. फिल्म में, अजय के कैरेक्टर वनराज को पता चलता है कि उसकी पत्नी नंदिनी यानि ऐश्वर्या समीर जिसके रोल को सलमान ने निभाया था उससे प्यार करती है. ये जानकर अजय देवगन दोनों को फिर से मिलाने के लिए इटली ले जाते हैं . विशाल कोटियन के इस मज़ेदार फ़िल्मी कमेंट ने अचानक ही सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया है. 

Advertisement

पायल ने सलमान खान के साथ तस्वीरें पोस्ट करते हुए कैप्शन में ओम शांति ओम के गाने अजब सी की एक लाइन का हवाला देते हुए लिखा, 'आई ऐसी रात है जो बहुत खुशनसीब है, चाहे जिसे दूर से दुनिया, वो मेरे करीब है'.  विशाल का फिल्मी कमेंट पढ़कर यही कहा जा सकता है कि सलमान खान के इतने करीब पायल को देखकर और शायद इन लाइनों को पढ़कर ही विशाल थोड़े सी जेलेस हो गए हैं.  बता दें कि हाल ही में विशाल कोटियन ने एक इंटरव्यू में बताया था कि साल 2020 में वो पायल से इंगेजमेंट करना चाहते थे लेकिन कोविड की वजह से ऐसा नहीं हो पाया.  अब जल्द ही दोनों सगाई करने की प्लानिंग कर रहे हैं. 

Advertisement

Richa Chadha ने कहा- NRI प्रेम कहानियों का दौर गया, महंगाई से पड़ता है फर्क

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Firecrackers Ban: कारोबार से लेकर रोजगार तक, सब पर क्यों पड़ रहा है भारी | Delhi Pollution