ईद में भी बॉक्स ऑफिस पर सन्नाटा, अजय देवगन और टाइगर श्रॉफ मिलकर भी न कर सके सलमान खान का मुकाबला

सलमान खान का एक डायलॉग है, मैं दिल में आता हूं समझ में नहीं. बेशक यह उनका एक डायलॉग है लेकिन उनको ईद पर मिलने वाले प्यार के जरिये यह बात कई बार सच साबित हो चुकी है. लेकिन ईद 2022 पर भाईजान ने कोई भी फिल्म रिलीज नहीं की. नतीजा, सामने है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
सलमान खान के आसपास भी नहीं पहुंच पाए अजय देवगन और टाइगर श्रॉफ
नई दिल्ली:

सलमान खान का एक डायलॉग है, मैं दिल में आता हूं समझ में नहीं. बेशक यह उनका एक डायलॉग है लेकिन उनको ईद पर मिलने वाले प्यार के जरिये यह बात कई बार सच साबित हो चुकी है. लेकिन ईद 2022 पर भाईजान ने कोई भी फिल्म रिलीज नहीं की. नतीजा, बॉक्स ऑफिस पर सन्नाटा पसरा हुआ है. बॉलीवुड से अजय देवगन और टाइगर श्रॉफ ने अपनी-अपनी फिल्में रिलीज की, लेकिन दोनों फिल्में मिलकर भी भाईजान की एक फिल्म की ओपनिंग का मुकाबला नहीं कर सकीं. फायदा, केजीएफ 2 को मिला और फिल्म को देखने के लिए फुटफाल में इजाफा हुआ.

सलमान खान की फिल्मों की ईद पर पहले दिन की कमाई
फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने सलमान खान की ईद पर रिलीज हुई फिल्मों के पहले दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन दिया है. आइए उस पर एक नजर डालते हैं...2010: दबंग ने 14.50 करोड़ रुपये कमाए, 2011: बॉडीगार्ड ने 21.60 करोड़ रुपये कमाए, 2012: एक था टाइगर ने 32.93 करोड़ रुपये कमाए, 2014: किक ने 26.40 करोड़ रुपये कमाए, 2015: बजरंगी भाईजान ने 27.25 करोड़ रुपये कमाए, 2016: सुल्तान ने 36.54 करोड़ रुपये कमाए, 2017: ट्यूबलाइट ने 21.15 करोड़ रुपये कमाए, 2018: रेस 3 ने 29.17 करोड़ रुपये कमाए और 2019: भारत ने 42.30 करोड़ रुपये की कमाई की थी. 

Advertisement

अजय देवगन और टाइगर श्रॉफ की फिल्में हुई फ्लॉप
अजय देवगन ईद पर रनवे 34 लेकर आए थे. फिल्म को उन्होंने खुद ही डायरेक्ट किया था. फिल्म का हश्र बॉक्स ऑफिस पर अच्छा नहीं रहा और फिल्म पहले दिन ही बॉक्स ऑफिस पर पस्त हो गई. रनवे 34 का पहले दिन का कलेक्शन का 3 करोड़ रुपये रहा. इस तरह यह बहुत ही खराब शुरुआत रही. वहीं, टाइगर श्रॉफ एक्शन फिल्म लेकर आए. लेकिन फिल्म का न सिर था ना पांव और पहले दिन 6.25 करोड़ रुपये ही कमा सकी. दोनों फिल्मों की रिलीज को पांच दिन हो चुके हैं, लेकिन इनके कलेक्शन में कोई सकारात्मक बदलाव देखने को नहीं मिला.

Advertisement

ये VIDEO भी देखें : मुंबई में एक फैशन शो के दौरान बॉलीवुड अभिनेत्री अथिया शेट्टी का दिखा ग्लैमरस अंदाज

Featured Video Of The Day
Madhya Pradesh के करोड़पति कांस्टेबल को लेकर एजेंसियों के हाथ खाली | Metro Nation @10