सलमान खान और कैटरीना कैफ की जोड़ी हमेशा से ही दर्शकों की फेवरेट रही है. सलमान और कैटरीना एक साथ कई फिल्मों में नजर आए हैं, जहां इनकी शानदार केमिस्ट्री ने लोगों के दिलों को जीता है. Salman Khan और Katrina Kaif से जुड़ा कोई भी पोस्ट वायरल हो ही जाता है. ऐसे में खुद यशराज फिल्म्स ने अपने ऑफिशियल इंस्टा पेज पर 'एक था टाइगर' फिल्म की शूटिंग के दौरान का एक वीडियो शेयर किया है, जिसे फैन्स खूब पसंद कर रहे हैं और इस पर अपनी ताबड़तोड़ प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं. इस वीडियो को कुछ ही देर में हजारों की संख्या में लाइक्स आ गए हैं.
वायरल हो रहे इस वीडियो में आप Salman Khan और कैटरीना कैफ को उनके मशहूर सॉन्ग 'माशाल्लाह' की शूटिंग करते हुए देख सकते हैं. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे कैटरीना अपने डांस स्टेप्स कर रही हैं और साथ ही अपनी हंसी भी कंट्रोल करने की कोशिश कर रही हैं. आप देख सकते हैं कि शुरुआत में कैटरीना सलमान के साथ डांस करती हैं, जिसके बाद सलमान उनसे दूर हटकर कहते हैं, "आउटस्टैंडिंग शी इज". इसके बाद वे वीडियो में एक्ट्रेस का मजाक बनाते हुए भी दिखते हैं, जिसके बाद Katrina Kaif मस्ती में उनकी गर्दन पकड़ लेती हैं. दोनों के इस मस्ती भरे वीडियो पर फैन्स जमकर प्यार बरसा रहे हैं.
एक सोशल मीडिया यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा है, "दोनों के बीच की केमिस्ट्री फायर है", तो एक अन्य यूजर ने लिखा है, "बेस्ट एवर कॉम्बिनेशन". गौरतलब है कि सलमान और कैटरीना की मोस्ट पॉपुलर फिल्म Ek Tha Tiger साल 2012 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की थी. अब जल्द ही कैटरीना सलमान के साथ एक था टाइगर की फ्रैंचाइजी 'टाइगर 3' में दिखाई देंगी.
ये भी देखें: Richa Chadha ने कहा- NRI प्रेम कहानियों का दौर गया, महंगाई से पड़ता है फर्क | The Great Indian Murder | Pratik Gandhi