ब्रेकअप के बाद सलमान खान के साथ काम करने में कम्फर्टेबल नहीं थीं कैटरीना कैफ, सेट पर हुआ था बड़ा झगड़ा

कबीर खान ने खुलासा किया कि 'एक था टाइगर' की शूटिंग के दौरान सलमान खान और कैटरीना कैफ साथ में काम करने के खयाल से इतने कम्फर्टेबल नहीं थे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
सलमान खान और कैटरीना कैफ
नई दिल्ली:

सलमान खान और कैटरीना कैफ बॉलीवुड की सबसे पसंदीदा जोड़ियों में से एक हैं. दोनों आखिरी बार फिल्म 'टाइगर 3' में नजर आए थे. फ्रेंचाइजी की पहली फिल्म 2012 में आई थी. इस फिल्म को बनाने में कबीर खान को लगभग दो साल लग गए थे. 'एक था टाइगर' वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स की पहली फिल्म है. फिल्म में अविनाश सिंह राठौड़ का किरदार निभाने के लिए सलमान खान को खूब प्यार मिला. जोया के रूप में कैटरीना कैफ को उनकी एक्टिंग के लिए सभी ने सराहा है. पिछले कुछ सालों में ये फ्रैंचाइजी खूब आगे बढ़ी है.

शूटिंग के दौरान सलमान खान और कैटरीना कैफ के बीच  हो गई थी अनबन

मुकेश छाबड़ा ने मैशेबल के लिए एक पॉडकास्ट किया है जहां वह उन फिल्म मेकर्स को लेकर आए हैं जिनके लिए उन्होंने फिल्मों में काम किया है. कबीर खान पहले मेहमानों में से एक रहे. उन्होंने कहा कि वह कैटरीना कैफ को जोया के रोल में सलमान खान के साथ कास्ट करने को लेकर टेंशन में थे. उन्होंने 2009 में ब्रेकअप कर लिया था. ऐसा लगता था कि दोनों साथ में बहुत कम्फर्टेबल नहीं थे. हालांकि दोनों आज भी अच्छे दोस्त हैं लेकिन वह दौर इस एक्स कपल के लिए बहुत ही मुश्किल था.

'एक था टाइगर' कैटरीना कैफ और सलमान खान के लिए बहुत बड़ी सफलता थी

एक था टाइगर कैटरीना कैफ और सलमान खान की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में से एक है. हमने ऐसी कहानियां सुनी हैं कि कैसे फिल्म के सेट पर सलमान खान और उनके बीच जबरदस्त लड़ाई हुई थी. शायद किसी गाने का कॉस्ट्यूम था जो गाने में मौजूद डांसर्स को देखते हुए सलमान को सही नहीं लग रहा था. बताया जाता है कि इस बात पर कैटरीना गुस्से से फिल्म सेट से चली गई थीं. हालांकि आज तक दोनों एक्टर्स बेहद करीब हैं. खैर यह देखते हुए कि मुकेश छाबड़ा ने कुछ बहुत बड़ी फिल्मों के लिए कास्टिंग की है हम कुछ और चौंकाने वाले  खुलासों की उम्मीद कर सकते हैं.

Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: Jitan Ram Manjhi का Seat Sharing बयान '100 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे....'