सिकंदर के टीजर की चर्चा के बीच वायरल हुआ सलमान खान के जामनगर बर्थडे बैश का इनसाइड वीडियो, भांजी आयत के साथ दिखे भाईजान

ईद 2025 को रिलीज होने को तैयार सिकंदर के टीजर की चर्चा के बीच सलमान खान के जामनगर बर्थडे बैश का वीडियो वायरल हो रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
सलमान खान के जामनगर बर्थडे बैश का वीडियो वायरल
नई दिल्ली:

सलमान खान स्टारर मोस्टअवेटेड फिल्म ‘सिकंदर' का टीजर 28 दिसंबर को रिलीज कर दिया गया है, जो यूट्यूब पर धूम मचा रहा है. हालांकि यह पहले भाईजान के 59वें बर्थडे यानी 27 दिसंबर को रिलीज होने वाला था. लेकिन पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन के कारण मेकर्स ने इसकी रिलीज डेट और टाइम को आगे बढ़ा दिया. इसके चलते यह सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. लेकिन एक और चीज है जो सोशल मीडिया पर चर्चा में है वह सलमान खान के 59वें बर्थडे पार्टी की झलक. जैसा कि आप सभी जानते हैं मुंबई में बहन अर्पिता के घर में भाईजान ने जन्मदिन सेलिब्रेट किया था, जिसके वीडियो और तस्वीरें चर्चा में रही. लेकिन  जश्न खत्म नहीं हुआ है क्योंकि सलमान खान और उनका परिवार अपने दोस्तों के साथ जामनगर में बर्थडे सेलिब्रेशन मनाता हुआ भी नजर आया है.  जिसके वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.  

सलमान खान के बर्थडे पर अनन्या पांडे की चाची यानी डीन पांडे ने जामनगर बर्थडे पार्टी की झलक इंस्टाग्राम फैंस को दिखाई है, जिसमें स्टार स्टडेड वेन्यू और जन्मदिन के मौके पर सलमान के सम्मान में एक भव्य और रोशनी से जगमगाता हुआ साइनबोर्ड लगाया गया था, जिस पर लिखा था, " हार्ट साइन के साथ आप भाईजान". "हैप्पी बर्थडे भाई" के साइन वाले गज़ेबो लगाए गए थे.

बता दें, सलमान खान की फिल्म 'सिकंदर' ईद 2025 पर रिलीज होने के लिए तैयार है. फिल्म का निर्माण साजिद नाडियाडवाला ने किया है.

Featured Video Of The Day
IND vs SA ODI World Cup Final: भारत की शानदार जीत पर Shafali Verma के परिवार वालों ने क्या कहा?