सलमान खान गलती करने से नहीं डरते- टाइगर को लेकर 'मैंने प्यार किया' के डायरेक्टर ने कही ये बात

सलमान खान की फिल्म टाइगर 3 जल्द ही रिलीज होने वाली. सलमान आज जिस मुकाम पर हैं, स्टार किड होने के बावजूद वहां तक पहुंचने के लिए उन्हें काफी मेहनत करनी पड़ी. 

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
सलमान खान को गलतियों से नहीं लगता डर
नई दिल्ली:

सलमान खान बॉलीवुड के सुपरस्टार हैं. सलमान की फैन फॉलोइंग न सिर्फ देश बल्कि विदेशों में भी है. सलमान की फिल्म का उनके फैन्स बेसब्री से इंतजार करते हैं. सलमान खान की फिल्म टाइगर 3 जल्द ही रिलीज होने वाली, जिसमें उनके साथ कैटरीना कैफ नजर आएंगी. फिल्म में सलमान के साथ शाहरुख खान भी कैमियो में दिखाई देंगे. पर क्या आप जानते हैं कि सलमान खान आज जिस मुकाम पर हैं, स्टार किड होने के बावजूद वहां तक पहुंचने के लिए उन्हें काफी मेहनत करनी पड़ी. 

जी हां, सलमान खान आज भी अपने काम को उतने ही डेडिकेशन के साथ करते हैं. आज भी सलमान गलती करने से डरते नहीं और इस बात का खुलासा डायरेक्टर सूरज बड़जात्या ने किया. सूरज बड़जात्या सलमान के साथ कई फिल्में बना चुके हैं. सूरज बड़जात्या की फिल्म 'दोनों' जल्द ही रिलीज होने वाली है. फिल्म में राजवीर देओल और पलोमा ढिल्लो मुख्य भूमिका में हैं. हाल ही में सूरज बड़जात्या ने एनडीटीवी को एक इंटरव्यू दिया, जिसमें उन्होंने सलमान को लेकर ये बात कही.

दरअसल, जब सूरज बड़जात्या से पूछा गया कि वे तीन नए स्टार्स के साथ काम कर रहे हैं, तो उनमें क्या अच्छाई या क्या कमी है, जो उन्हें आगे जाकर दूर करनी चाहिए. इस पर सूरज बड़जात्या ने कहा, "हर एक इंसान में कुछ ना कुछ कमी है और कुछ ना कुछ डर है जिससे वो भागता है. मैं राजवीर और पलोमा से यही कहना चाहूंगा कि वो प्रोसेस को एन्जॉय करें. ज्यादा प्रेशर ना लें, क्योंकि अच्छा करने का प्रेशर सब पर होता है. अगर मैं उदाहरण दूं तो सबसे बड़ा उदाहरण सलमान खान का दूंगा. सलमान की सबसे बड़ी खूबी ये है कि वो गलती करने से डरते नहीं". 

Advertisement

Featured Video Of The Day
Dr. Manmohan Singh Death News: Cambridge में मनमोहन सिंह के सीनियर की वो भविष्यवाणी...