सलमान खान चले हॉलीवुड, अपने इस जिगरी यार के साथ कई साल बाद बड़े पर्दे पर आएंगे नजर

लमान खान ने आखिरकार अपना पहला हॉलीवुड प्रोजेक्ट साइन कर लिया है. एक्टर हॉलीवुड थ्रिलर में नजर आएंगे और इसकी शूटिंग भी शुरू हो चुकी है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
सलमान खान की हॉलीवुड फिल्म !
Social Media
नई दिल्ली:

सलमान खान अपनी हिंदी फिल्म सिकंदर को लेकर काफी बिजी हैं, जो इस साल सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. फैंस उन्हें फिर से एक्शन से भरपूर अवतार में देखने के लिए काफी एक्साइटेड हैं. तीन दशकों से भी ज्यादा समय से सुपरस्टार ने अपनी फिल्मों से दर्शकों का मनोरंजन किया है. एक्शन से लेकर कॉमेडी और रोमांस तक सलमान ने अलग-अलग जॉनर की फिल्में की हैं और उनके फैंस हमेशा यह जानने के लिए एक्साइटेड रहते हैं कि आगे क्या होने वाला है. खैर हमारे पास सलमान के बारे में एक बड़ी अपडेट है और ऐसा लग रहा है कि वह आखिरकार हॉलीवुड प्रोजेक्ट में नजर आएंगे.

हां आपने सही पढ़ा. सलमान खान ने आखिरकार अपना पहला हॉलीवुड प्रोजेक्ट साइन कर लिया है. एक्टर हॉलीवुड थ्रिलर में नजर आएंगे और इसकी शूटिंग सऊदी अरब में हो रही है. हालांकि दबंग खान इस फिल्म में अकेले नहीं हैं. इस इंटरनेशनल प्रोजेक्ट में उनके साथ संजय दत्त भी होंगे!

जैसा कि मिड-डे ने बताया सलमान और संजय हॉलीवुड थ्रिलर के लिए कैमियो के तौर पर कुछ अहम एक्शन सीक्वेंस करेंगे. अभी तक प्रोजेक्ट के बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है, क्योंकि इसकी डिटेल्स अभी छिपाई ही जा रही हैं. लेकिन पोर्टल के सोर्स ने बताया कि यह प्रोजेक्ट दुनियाभर के दर्शकों के लिए बनाया गया है. एक सोर्स ने बताया, "सलमान और संजय को खास तौर पर मिडिल ईस्ट में काफी पहचाना जाता है. उनके सीन को इस तरह से तैयार किए गए हैं कि वे अपना असर छोड़ सकें." इस प्रोजेक्ट को हाल ही में लॉन्च हुआ अलउला स्टूडियो प्रोड्यूस कर रहा है. खान की टीम रविवार (16 फरवरी) सुबह से ही शूटिंग के लिए रियाद में है और शूटिंग तीन दिनों तक चलेगी.

यह पहली बार नहीं है जब हम सलमान खान और संजय दत्त को एक साथ स्क्रीन पर देखेंगे. दोनों ने साजन, चल मेरे भाई और ये है जलवा जैसी फिल्मों में साथ काम किया है. पिछले साल दोनों एपी ढिल्लों के गाने ओल्ड मनी में साथ नजर आए थे.

इस बीच सिकंदर की बात करें तो इस फिल्म का डायरेक्शन एआर मुरुगादॉस कर रहे हैं और इसमें रश्मिका मंदाना भी लीड रोल में हैं. दूसरी तरफ संजय की अगली फिल्मों में हाउसफुल 5, बागी 4 और सन ऑफ सरदार 2 शामिल हैं.

Featured Video Of The Day
Bihar Election 2025: Pappu Yadav की ‘पॉलिटिक्स’, बहुत जल्द NDTV इंडिया पर | Rahul Kanwal | Exclusive