सलमान खान की हीरोइन रह चुकी आयशा जुल्का ने किया खुलासा, एक्टर आधी रात को सेट पर बचा खाना पैक करा कर निकल जाते थे

आयशा जुल्का ने सलमान खान की तारीफ की है. उन्होंने कहा है कि सलमान खान नेकदिल और अद्भुत इंसान हैं. उन्होंने उन दिनों को याद किया, जब उन्होंने फिल्म में उनके साथ काम किया. 1991 आई फिल्म कुर्बान में सलमान खान उनके हीरो थे.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
आयशा जुल्का ने कहा, सलमान खान सेट पर से बचा खाना पैक कर के आधी रात को निकल जाते थे
नई दिल्ली:

आयशा जुल्का ने सलमान खान की तारीफ की है. उन्होंने कहा है कि सलमान खान नेकदिल और अद्भुत इंसान हैं. उन्होंने उन दिनों को याद किया, जब उन्होंने फिल्म में उनके साथ काम किया. 1991 आई फिल्म कुर्बान में सलमान खान उनके हीरो थे. आयशा ने कहा कि सलमान के साथ काम करने का उनका एक शानदार अनुभव था और उन्होंने उन्हें एक महान इंसान के रूप में पाया. आयशा ने याद किया कि सलमान खान, जिन्होंने 2007 में अब लोकप्रिय चैरिटेबल फाउंडेशन बीइंग ह्यूमन की स्थापना की थी, लेकिन इससे पहले भी वह लोगों की मदद करते थे और सेवा के काम में आगे रहते थे.

आयशा ने कहा कि सलमान खान सेट पर जो भी खाना बचता था उसे पैक करा के आधी रात को बाहर निकल जाते थे और जरुरतमंदों के दे कर आते थे. उन्होंने मिड-डे से बातचीत में कहा, "यह वाकई  नेक काम है. मैं सलमान से बहुत प्यार करती हूं, क्योंकि वह एक महान इंसान हैं. मुझे याद है कि जब भी हम शूटिंग खत्म करते थे और हम घर जाते थे, तो मैं उन्हें देखती थी कि वह भोजन पैक करा रहे हैं." आयशा ने आगे कहा, "वह रात को बैगर्स को खोजने थे, भले ही कितनी भी रात हो चुकी हो, लेकिन वह देर रात सड़क पर सो रहे बैगर्स को जगाकर भोजन देकर आते थे. जिन्हें वास्तव में इसकी जरूरत थी. अपनी कार से बाहर निकल कर वह खाना बांटते थे और तब मैं सोचती थी कि वह एक प्यारे इंसान है."

कुर्बान के बाद, आयशा खिलाड़ी और जो जीता वही सिकंदर जैसी फिल्मों में दिखाई दीं. हाल ही में उन्होंने प्राइम वीडियो सीरीज हश हश के साथ वापसी की है. शो में वह सोहा अली खान, जूही चावला, कृतिका कामरा, शाहाना गोस्वामी और करिश्मा तन्ना के साथ दिखीं. 
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi में Mahila Samman Yojana के लिए Monday से Registration शुरू, AAP-BJP में घमासान जारी