1996 की एक्शन से भरपूर रोमांटिक ड्रामा फिल्म जीत में सनी देओल (Sunny Deol), सलमान खान (Salman Khan), करिश्मा कपूर और तब्बू मुख्य भूमिकाओं में थे. ये फिल्म बॉलीवुड प्रेमियों के लिए आज भी एक यादगार फिल्म है. फिल्म का बजट लगभग 5 करोड़ 60 लाख रुपये बताया जाता है जबकि इसने बॉक्स ऑफिस 30 करोड़ 50 लाख रुपये का कलेक्शन किया था. फिल्म में सनी देओल ग्रे शेड लिए हुए किरदार निभा रहे थे जबकि सलमान खान का लवर बॉय वाला किरदार था. दिलचस्प यह कि जीत फिल्म को सनी देओल की वजह से पहचाना जाता है और एक्शन स्टार उस समय सलमान खान पर खूब भारी पड़े थे. यह तथ्य नहीं भूलना चाहिए कि फिल्म के हीरो सलमान खान थे और सनी देओल तो सपोर्टिंग रोल में ही थे.
जीत में सनी दओल के करण के रोल में थे जबकि सलमान खान राजू के रोल में थे. लेकिन सनी देओल का एक्शन और स्वैग इतना पसंद किया गया कि 1996 की इस पूरी फिल्म में सनी देओल सलमान खान पर भारी पड़ते नजर आए. बेशक ये बात सलमान खान को रास नहीं आई होगी लेकिन कुछ ऐसा ही सनी देओल के साथ 1993 में हुआ था. जब वे डर फिल्म में नजर आए थे. फिल्म में शाहरुख खान निगेटिव रोल में थे. लेकिन जब फिल्म रिलीज हुई तो लोगों को शाहरुख खान का किरदार तो याद रहा, लेकिन सनी देओल का किरदार उनके आगे फीका पड़ा था. जीत का निर्देशन राज कंवर ने किया था और इसके प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला थे.
डर में सनी देओल, शाहरुख खान के जुनूनी प्रेमी के कैरेक्टर से ओवरशैडो हो गए थे, जिसने शाहरुख को जबरदस्त लोकप्रियता दिलाई. इस बात से सनी देओल काफी निराश भी हुए थे. लेकिन जीत में कहानी उलट गई—सनी का जटिल किरदार उन्हें अपनी अभिनय क्षमता दिखाने का मौका दे गया और सलमान का करण का किरदार, जो अपनी सादगी में आकर्षक था, उनकी छाया में रह गया. इस तरह कई बार फिल्मों में इतिहास दोहराया जाता है, और यह इतिहास गढ़ती है सिर्फ जनता.