सनी और बॉबी में नहीं, इस सुपरस्टार में धर्मेंद्र को दिखता है अपना अक्स, बोले- बहुत कुछ अपने जैसा...

सलमान खान को बॉलीवुड का दबंग कहा जाता है. उनके स्टाइल और अंदाज के लोग कायल हैं. लाखों-करोड़ों लोग उन्हें फॉलो करते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि सलमान खान भी किसी को फॉलो करते रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
धर्मेंद्र और सलमान का थ्रोबैक वीडियो वायरल
नई दिल्ली:

सलमान खान को बॉलीवुड का दबंग कहा जाता है. उनके स्टाइल और अंदाज के लोग कायल हैं. लाखों-करोड़ों लोग उन्हें फॉलो करते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि सलमान खान भी किसी को फॉलो करते रहे हैं. सलमान खान जिसे फॉलो करते रहे हैं, वो भी एक सुपरस्टार हैं. अपने ही-मैन वाले लुक और अंदाज के लिए जाने जाने वाले धर्मेंद्र सलमान के फेवरेट स्टार रहे हैं. सलमान ने खुद एक इंटरव्यू मे कहा था कि वह धर्मेंद्र को फॉलो करते रहे हैं.

धर्मेंद्र ने प्यार से लगाया सलमान को गले

हाल में सामने आए एक थ्रोबैक वीडियो में धर्मेंद्र और सलमान खान को एक साथ खूब मस्ती करते देखा जा सकता है. दोनों को देख कर ऐसा लग रहा है दोनों एक दूसरे के बेहद करीब हैं. वीडियो में धर्मेंद्र, सलमान खान को सरप्राइज देते हुए देखे जा सकते हैं. इसके बाद दोनों बड़ी ही गर्मजोशी और आत्मीयता से एक-दूसरे को गले लगाते हैं, इस दौरान धर्मेंद्र, सलमान से पूछते हैं, कैसा है मेरा शेरा. जिस पर सलमान कहते हैं, बढ़िया हूं.

Advertisement

‘सारी उम्र करता रहा हूं फॉलो'

वीडियो में आगे सलमान खान पत्रकार से बातचीत के दौरान कहते हैं कि वह सारी उम्र धर्मेंद्र को फॉलो करते रहे हैं. इसके बाद जब धर्मेंद्र से सवाल किया जाता है कि वह अपना कितना अक्स सलमान के अंदाज में देखते हैं तो वह हंसते हुए कहते हैं कि वह सलमान खान के अंदर अपने जैसा बहुत कुछ देखते हैं. इस बात पर सलमान धर्मेंद्र से लिपट जाते हैं. दोनों के बीच बेहतरीन केमिस्ट्री नजर आती है.

Advertisement

बता दें कि फिल्म प्यार किया तो डरना क्या में सलमान खान और धर्मेंद्र स्क्रीन शेयर कर चुके हैं. इस फिल्म में धर्मेंद्र, काजोल के चाचा बने थे. इसके अलावा यमला, पगला, दीवाना और टेल मी ओ खुदा में भी सलमान और धर्मेंद्र साथ नजर आए थे. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Mamata Banerjee राज्यपाल को Murshidabad जाने से रोककर कुछ छिपाने की कोशिश कर रही थीं? | Muqabla