बाबा सिद्दीकी के निधन के बाद सलमान खान ने रोका शूट, ये बॉलीवुड सेलेब्स भी आनन-फानन में पहुंचे अस्पताल

एनसीपी लीडर बाबा सिद्दीकी के निधन की खबर मिलते ही सलमान खान, संजय दत्त समेत अन्य बॉलीवुड सितारे अस्पताल पहुंचे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
बाबा सिद्दीकी के निधन की खबर सुन अस्पताल पहुंचे सलमान खान
नई दिल्ली:

Baba Siddiqui death: अक्टूबर 12 को एनसीपी लीडर बाबा सिद्दीकी को गोली लगी और उनका लीलावती अस्पताल ले जाया गया. जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया है. इस घटना की खबर उनके परिवार और करीबी दोस्तों, जो कि ज्यादातर फिल्म इंडस्ट्री से हैं. वह अस्पताल पहुंचते हुए नजर आए. इनमें सलमान खान (Salman Khan), शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) और उनके पति राज कुंद्रा, संजय दत्त और उनकी बहन प्रिया दत्त और जहीर इकबाल का नाम इन सेलेब्स की लिस्ट में शामिल है. 

सामने आई रिपोर्ट्स के मुताबिक बाबा सिद्दीकी के निधन की खबर सुनकर सलमान खान ने बिग बॉस 18 के शूट को कैंसिल किया और तुरंत अस्पताल की ओर रवाना हुए. जहां हादसे के बाद उनका इलाज चल रहा था. हालांकि रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया गया था कि एक्टर की सिक्योरिटी के कारण उन्हें अस्पताल जाने के लिए मना किया गया था. लेकिन वह आनन फानन में पहुंचते हुए नजर आए. 

Advertisement

इसके अलावा संजय दत्त, शिल्पा शेट्टी, जहीर इकबाल और उनके पिता, जो उनके खास माने जाते हैं. वह भी अस्पताल पहुंचते हुए दिखे. 

Advertisement
Advertisement

बता दें, कहा जा रहा है कि बाबा सिद्दीकी को उनके ऑफिस के बाहर गोली मारी गई थी, जिसके बाद उन्हें लीलावती अस्पताल पहुंचाया गया. इस मामले में दो लोगों की गिरफ्तारी भी बताई जा रही है, जिसकी जांच की जा रही है.  

Advertisement
Featured Video Of The Day
National Herald Case: Bhopal में BJP युवा मोर्चा का प्रदर्शन, Congress के खिलाफ जमकर लगाए नारे