बीच शो में करण जौहर पर भड़क गए थे सलमान खान, मारा था ऐसा ताना कि हो गई थी बोलती बंद

सलमान खान को उनके अंदाज के लिए पहचाना जाता है. उनका एक पुराना सोशल मीडिया पर मौजूद है जिसमें वह करण जौहर की जमकर खबर लेते नजर आ रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
जब सलमान खान को करण जौहर पर आ गया था गुस्सा
नई दिल्ली:

करण जौहर और सलमान खान जब भी आमने-सामने होते हैं दोनों में कुछ न कुछ नोक-झोंक हो ही जाती है. खास तौर से जब भी बात कुछ कुछ होता है फिल्म की होती है. शाहरुख खान, काजोल और रानी मुखर्जी की मुख्य भूमिका वाली इस फिल्म को डायरेक्ट कर दिया था करण जौहर ने, जो आज बॉलीवुड के दिग्गज प्रोड्यूसर्स में भी शामिल हैं. बहुत कम लोग ये जानते हैं कि इस फिल्म में सलमान खान वाला जो रोल था उसके लिए सलमान खान पहली पसंद कभी नहीं थे. बस यहीं से सलमान खान की शिकायतों का सिलसिला शुरू होता है.

फिल्म 'कुछ कुछ होता है' आइकॉनिक रोमांटिक मूवी है, जिसमें सलमान खान कैमियो में ही सही लेकिन अहम भूमिका में स्क्रीन पर नजर आए थे. इस रोल के लिए करण जौहर पहले सैफ अली खान या चंद्रचूड़ सिंह को लेना चाहते थे. सलमान खान खुद कई बार ये खुलासा कर चुके हैं और ये भी बता चुके हैं कि उन्होंने खुद इस रोल को करने में दिलचस्पी जाहिर की थी. यकीनन उनकी मौजूदगी ने इस छोटे से रोल को भी यादगार बना दिया था.

सलमान खान अकसर करण जौहर को यही बात याद दिलाते हैं और मौका मिलने पर उन्हें मजाक में ताना मारने से भी नहीं चूकते. ऐसा ही कुछ हुआ एक रियल्टी शो में, जिसमें सलमान खान ने करण जौहर को याद दिलाया कि उस रोल के लिए उन्होंने पहले सैफ अली खान और चंद्रचूड़ सिंह को अप्रोच किया. ये दोनों कुछ कर भी नहीं रहे थे उसके बाद भी फिल्म के लिए तैयार नहीं हुए. आगे सलमान खान ने कहा कि मैंने ये फिल्म की क्योंकि मैंने तुम्हारे अंदर टैलेंट देखा. लेकिन तुमने मेरे साथ दोबारा कभी काम नहीं किया. सलमान खान के इस तंज के बाद करण जौहर की बोलती बंद हो जाती है.

Featured Video Of The Day
SIR Breaking | Bihar के बाद पूरे देश में S.I.R. Bengal, Assam समेत इन राज्य को शामिल किया जाएगा
Topics mentioned in this article