सलमान खान की 10 साल पुरानी फिल्म का अब बनने जा रहा है सीक्वल, सिकंदर की बात करते-करते दबंग खान के मुंह से निकला सीक्रेट

सलमान खान ने बिग बॉस-18 के मंच पर अपनी आने वाली फिल्म सिकंदर के साथ-साथ एक और फिल्म को लेकर अनाउंसमेंट कर दी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
सलमान खान के मुंह से निकला बड़ा सीक्रेट
नई दिल्ली:

सुपरस्टार सलमान खान ने अपनी फिल्म सिकंदर को लेकर दर्शकों में अच्छी खासी उम्मीदें बना दी हैं. इसकी अनाउंसमेंट के बाद से लोग जानने के लिए बहुत एक्साइटेड हैं कि सलमान खान, प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला और डायरेक्टर ए. आर. मुरुगदौस मिलकर क्या खास लेकर आ रहे हैं. जैसे-जैसे एक्साइटमेंट बढ़ रहा है सलमान खान ने सिकंदर के लिए साजिद नाडियाडवाला के साथ लंबे समय बाद फिर से काम करने पर अपने दिल की बात सामने रखी.

हाल ही में जब वरुण धवन बिग बॉस के सेट पर गए थे तो उन्होंने सलमान खान से पूछा, "फर्स्ट लुक है सिकंदर फिल्म की जो आपकी अगली फिल्म है, वो रिलीज होने वाला है भाई के बर्थडे पर एक्सक्लूसिवली. वो मार्क करता है जैसे की आप 10 साल के बाद वापिस आ रहे हो नाडियाडवाला ग्रैंडसन - साजिद भाई के साथ तो ये कॉम्बो जो किक के बाद रिटर्न कर रहा है. इतनी देर क्यों लग गई भाई इसमें ?" 

सलमान खान ने इस पर जवाब देते हुए कहा, "क्योंकि किक 2 की स्क्रिप्टिंग चल रही थी और वह चल रही है. वह भी आएगी लेकिन उसके पहले यह पिक्चर बहुत अच्छी लगी - साजिद और मुझे. ग्रैंडसन का जो एक टेस्ट ऑफ द फिल्म है मतलब स्क्रिप्ट की एक जानकारी है और पकड़ है ये बहुत कमाल की है."

सलमान खान अगले साल ईद 2025 पर साजिद नाडियाडवाला के बैनर तले आ रही और एआर मुरुगडोस के डायरेक्शन में बनी सिकंदर के साथ वापसी करने के लिए तैयार हैं.

Featured Video Of The Day
BREAKING: मानवता शर्मसार, Ayodha में 22 साल की युवती के साथ गैंगरेप के बाद Murder, आंखें तक फोड़ीं