पलक तिवारी ने खोला राज, 'किसी का भाई किसी की जान' के सेट पर सलमान ने लड़कियों के लिए बनाए थे नियम, ऐसी ड्रेस पहनने की थी सख्त मनाही

Palak Tiwari: 'किसी का भाई किसी की जान' के साथ बॉलीवुड डेब्यू करने जा रहीं श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी ने सलमान खान के सेट पर लड़कियों के कपड़ों को लेकर बनाए नियमों पर खुलासा किया है.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
Palak Tiwari: पलक तिवारी ने सलमान खान के सेट पर कपड़ों के रुल को लेकर कही ये बात
नई दिल्ली:

सलमान खान स्टारर 'किसी का भाई किसी की जान' ईद पर रिलीज होने वाली है, जिसके चलते फिल्म के सेट से अनसीन वीडियो और खबरें सामने आ रही हैं. वहीं फिल्म से जुड़े सितारे रिएक्शन देते हुए नजर आ रहे हैं. इसी बीच बॉलीवुड में सलमान खान की फिल्म से डेब्यू करने जा रही एक्ट्रेस श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी ने खुलासा किया है कि सलमान खान की फिल्म के सेट पर लो नेकलाइन और रिविलिंग कपड़े पहनने पर मनाही थी. आइए आपको बताते हैं पूरी खबर...

पलक ने एक इंटरव्यू में खुलासा करते हुए कहा कि सलमान के सेट पर एक नियम है कि कोई भी लड़की लो नेकलाइन वाले कपड़े नहीं पहन सकती है. इसके पीछे एक कारण था. वह एक परंपरावादी शख्स हैं और उनका कहना है कि लड़कियां जो चाहें पहन सकती हैं. लेकिन उनके साथ काम करने वाली लड़कियां हमेशा प्रोटेक्टिड और सेफ रहनी चाहिए. सेट उनका पर्सनल स्पेस नहीं है जहां वह हर किसी पर भरोसा कर सकते हैं. इसलिए वह अपने आसपास की लड़कियों की सुरक्षा के बारे में चिंतित रहते हैं.

Advertisement

एक्ट्रेस आगे हंसते हुए कहती हैं कि जब वह प्रॉपर ड्रेसअप के साथ सेट पर जाती थीं तो उनकी मां श्वेता तिवारी हैरान रह जाती थीं और उनसे पूछती थीं कि शर्ट और जॉगर्स पहनकर वह कहां जा रही हैं. वहीं जब वह अपनी मां को बताती थीं कि वह सलमान सर के सेट पर जा रही हैं, तो मां कहती थीं, "वाह, बहुत अच्छा."

Advertisement

बता दें, पलक तिवारी भले ही सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं. लेकिन  सोशल मीडिया पर उनकी अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है. वहीं हार्डी संधू के गाने 'बिजली बिजली' में दिखाई देने के बाद उनकी पॉपुलैरिटी काफी बढ़ गई है. वहीं यह पहली बार नहीं है जो वह सलमान खान के साथ काम कर चुकी हैं. इससे पहले वह सलमान खान के साथ 'अंतिम' में सहायक निर्देशक थीं. फिल्म की बात करें तो 21 अप्रैल को किसी का भाई किसी की जान रिलीज होने वाली है, जिसमें सलमान खान के अलावा पूजा हेगड़े दक्षिण के स्टार वेंकटेश, शहनाज गिल, राघव जुयाल और जस्सी गिल और वह खुद भी हैं.

Advertisement

मेबेलिन की नई ब्रांड एंबेसडर बनीं सुहाना खान

Featured Video Of The Day
Fire Breaks Out At Mahakumbh: महाकुंभ में लगी भीषण आग पर प्राथमिक जांच में क्या मिला?