Salman Khan Snake Bite: सलमान खान को सांप ने काटा, 6 घंटे अस्पताल में रहने के बाद डिस्चार्ज हुए एक्टर

27 दिसंबर को अभिनेता अपना 56वां जन्मदिन मनाने वाले थे, ऐसे में सलमान खान के फैन्स के लिए ये खबर हैरान कर देने वाली है. इस खबर के सामने आने के बाद सलमान के फैन्स उनकी सेहत को लेकर चिंतित हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
सलमान खान फोटो
नई दिल्ली:

सलमान खान के फैन्स के लिए एक बुरी खबर आई है. खबर आ रही है कि सलमान खान को बीती रात सांप ने काट लिया था, जिस वजह से उन्हें अस्पताल में भर्ती करना पड़ा. 27 दिसंबर को अभिनेता अपना 56वां जन्मदिन मनाने वाले थे, ऐसे में सलमान खान के फैन्स के लिए ये खबर हैरान कर देने वाली है. इस खबर के सामने आने के बाद सलमान के फैन्स उनकी सेहत को लेकर चिंतित हैं. लेकिन मिली जानकारी के अनुसार, सलमान खतरे से बाहर हैं और उन्हें कल रात ही 6 घंटे अस्पताल में एडमिट रहने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया था. फिलहाल वे अपने घर वापस आ गए हैं.

बता दें, जब सलमान को सांप ने काटा वे अपने पनवेल वाले फार्म हाउस में थे. सांप के काटे जाने के बाद सलमान को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया. सांप द्वारा काटे जाने के बाद सलमान को नवी मुंबई के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था. 6 घंटे चले ट्रीटमेंट के बाद आखिरकार उन्हें आज सुबह 9 बजे छुट्टी दे दी गई है. कहा जा रहा है कि सलमान फिलहाल अपने फार्महाउस में हैं और उनकी देखभाल जारी है.

Photo Credit: Salman Khan Twitter handle

सलमान खान इन दिनों बिग बॉस 15 होस्ट कर रहे हैं और जल्द ही उन्हें टाइगर 3 में देखा जाएगा. हाल ही में उन्होंने फिल्म की शूटिंग तुर्की में की थी. इस फिल्म में उनके साथ कैटरीना कैफ नजर आने वाली हैं. एक्टर को आखिरी बार ‘अंतिम' में देखा गया था. इसमें वे अपनी बहन अर्पिता खान के पति और अपने जीजा आयुष शर्मा के साथ नजर आए थे.

Featured Video Of The Day
PM Modi Kuwait Visit: कुवैत से क्या लाए PM मोदी? जानें कितना हिट रहा पीएम का ये दौरा|NDTV Lead Story