बॉडीगार्ड शेरा की इस बात पर नाराज हुए सलमान खान, बोले- 'आज तो ये गया'...देखें Video

सलमान खान (Salman Khan) और उनके बॉडीगार्ड शेरा (Shera) का यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
सलमान खान ने पोस्ट किया वीडियो
नई दिल्ली:

सलमान खान (Salman Khan) की मच अवेटेड फिल्म 'अंतिम' आज यानी 26 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. फिल्म को लेकर दर्शकों में पहले से ही क्रेज है. सलमान खान ने फिल्म रिलीज से पहले अपने बॉडीगार्ड शेरा (Shera) के साथ मस्ती भरे अंदाज में वीडियो क्रिएट किया है और उसे फैन्स के बीच शेयर किया है. वीडियो में सलमान खान को शेरा का अंदाज पसंद नहीं आता है और वो कहते दिख रहे हैं कि 'आज तो ये गया.' सलमान खान का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

सलमान खान (Salman Khan) ने वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. जिसमें देखा जा सकता है कि उनका बॉडीगार्ड शेरा (Shera) फिल्म 'अंतिम' का डायलॉग अपनी ओर इशारा करके बोलता है, "जिस दिन इस सरदार की हटेगी ना सबकी फटेगी." शेरा इसके अगले ही पल सलमान खान की तरफ इशारा कर सेम डायलॉग बोलता है. सलमान को ये बात पता चल जाती है कि शेरा ने पहले अपनी ओर इशारा कर डायलॉग बोला था. शेरा की इस बात पर सलमान खान हंसते हुए कहते हैं,  'आज तो ये गया.'

सलमान खान (Salman Khan) ने बॉडीगार्ड शेरा (Shera) के साथ यह वीडियो मस्ती भरे अंदाज में बनाया है. रिलीज से पहले उन्होंने इस वीडियो को शेयर कर दर्शकों में और भी ज्यादा फिल्म को लेकर क्रेज बनाने की कोशिश की है. सलमान के इस वीडियो को करीब साढ़े 5 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. फिल्म 'अंतिम' में सलमान पहली बार अपने बहनोई आयुष शर्मा के साथ काम कर रहे हैं. फिल्म को महेश मांजरेकर ने डायरेक्ट किया है.

Chhorii Movie Review: जानें कैसी है Nushrratt Bharuccha की Horror Movie

Featured Video Of The Day
Fire Breaks Out At Mahakumbh: महाकुंभ में लगी भीषण आग पर प्राथमिक जांच में क्या मिला?