ना कैटरीना ना करीना ना रश्मिका, बिग बॉस में नजर आ चुकी इस एक्ट्रेस ने दी सलमान खान को ईदी

सलमान खान इस साल यानी कि 2025 की ईद के मौके पर सिकंदर के साथ फैन्स को तोहफा दे रहे हैं. लेकिन इससे पहले इस एक्ट्रेस ने उन्हें ईदी दी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
सलमान भाई को किसने दी ईदी ?
नई दिल्ली:

सलमान खान की मचअवेटेड फिल्म “सिकंदर” ईद के त्यौहार के मौके पर 28 मार्च को सिनेमाघरों में आने के लिए पूरी तरह तैयार है. फिल्म का पहला गाना “मेरी जोहरा जबीं” पहले ही इंटरनेट पर धूम मचा चुका है. इसमें सलमान और उनकी को-स्टार रश्मिका मंदाना के बीच की शानदार ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री ने दुनिया भर के फैन्स को मंत्रमुग्ध कर दिया है. अब “बिग बॉस ओटीटी सीजन 2” की पूर्व कंटेस्टेंट मनीषा रानी ने उसी गाने पर डांस करते हुए अपना एक वीडियो शेयर किया है और उनके इम्प्रेसिव मूव्स की बड़े लेवल पर तारीफ हो रही है.

वीडियो में मनीषा रश्मिका के डांस मूव्स की नकल करती नजर आ रही हैं और उनकी एनर्जी बेजोड़ है. कमेंट सेक्शन में उनकी परफॉर्मेंस की तारीफ की गई है और फैन्स उनकी तारीफों में कमेंट्स की लाइन लगा रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, “आपने बहुत खूबसूरती से डांस किया है, आप अपने डांस में जो एनर्जी लाती हैं वह कमाल की है, लेकिन जो चीज सबसे अलग है वह है आपके शानदार एक्सप्रेशन.” एक फैन ने कमेंट किया, “अगर आप डांस करने जा रहे हैं तो इसे इस तरह करें या बिल्कुल न करें.” 

एक ने मनीषा की तारीफ करते हुए कहा, “वह हर गुजरते दिन के साथ बेहतर होती जा रही है.” एक ने कहा, “मैं अपनी आंखें उससे हटा नहीं सकता. उसकी एनर्जी बस बिजली की तरह है.” मनीषा रानी ने कैप्शन में लिखा, “हमारे पसंदीदा सलमान खान जी के लिए मनीषा रानी की ईदी.” उनके डांस वीडियो ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है, फैन्स और फॉलोअर्स उनके टैलेंट और एक्साइटमेंट की तारीफ कर रहे हैं. 

28 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी ‘सिकंदर' 

सलमान खान की मचअवेटेड फिल्म “सिकंदर” ए.आर. मुरुगादॉस के डायरेक्शन में बनी और साजिद नाडियाडवाला के बैनर तले आ रही है. फिल्म में सलमान, रश्मिका, काजल अग्रवाल, शरमन जोशी, प्रतीक बब्बर और सत्यराज समेत कई स्टार्स हैं. 28 मार्च को रिलीज होने वाली इस फिल्म के लिए फैन बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. जैसे-जैसे फिल्म की उल्टी गिनती शुरू होती है, “सिकंदर” के बारे में चर्चा बढ़ती जाती है. फैन्स पूरी कास्ट से ब्लॉकबस्टर परफॉर्मेंस की उम्मीद करते हैं. क्या “सिकंदर” इस उम्मीद पर खरा उतर पाएगी? यह तो समय ही बताएगा, लेकिन एक बात तो तय है – फिल्म की रिलीज दुनिया भर में सलमान खान के फैन्स के लिए एक शानदार जश्न होने जा रही है.

Featured Video Of The Day
C. P. Radhakrishnan Profile: NDA ने क्यों चुना सीपी राधाकृष्णनन को Vice President Candidate?
Topics mentioned in this article