सलमान खान ने 8 साल बाद पूरी की फैन्स की मुराद, 'किसी का भाई किसी की जान' में करेंगे यह पुराना लेकिन अनोखा काम

सलमान खान ने आठ साल पहले अपने प्रोडक्शन हाउस की फिल्म में पुराना लेकिन कुछ अनोखा काम किया था. अब वह 'किसी का भाई किसी की जान' में भी कुछ ऐसा ही करते नजर आएंगे.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
सलमान खान फिर मचाने जा रहे हैं धूम
नई दिल्ली:

सलमान खान ने एक बार फिर अपने फैन्स की मनचाही मुराद को पूरा कर दिया है. 'मैं हूं हीरो तेरा' में अपनी शानदार आवाज से फैन्स को अपना दीवाना बना देने वाले सलमान खान एक बार फिर अपनी जादूई आवाज का जादू बिखरने के लिए तैयार हैं, वो भी अपनी अपकमिंग होम प्रोडक्शन फिल्म 'किसी का भाई, किसी की जान' में. आज से आठ साल पहले जब उन्होंने हीरो के लिए सिंगिंग की थी, तो गाना आते ही एक ब्लॉकबस्टर साबित हुआ, जिसका कंपोजिशन अमाल मलिक ने किया था और अब 2023 में सलमान खान, अमाल मलिक के साथ एक और रोमांटिक नंबर, जी रहे थे हम (फॉलिंग इन लव) के लिए फिर से जुड़े हैं.

आज ही जी रहे थे हम (फॉलिंग इन लव) का टीजर सोशल मीडिया पर जारी किया गया है और इसके विजुअल और धुन 'किसी का भाई किसी की जान' के पूरे एल्बम से एक बेहतरीन गाना होने का वादा करता है. सलमान को स्क्रीन पर अपनी लीडिंग लेडी पूजा हेगड़े के साथ हैप्पी मूड में देखा जा सकता हैं. इसके अलावा स्क्रीन पर राघव जुयाल, जस्सी गिल और सिद्धार्थ निगम भी नजर आ रहे हैं. इस गाने में भी सलमान खान का स्वैग दिख रही हैं। गाने में सलमान के डांस मूव्स भी कामल है.

Advertisement

गाने के टीजर ने दर्शकों के बीच पहले से ही उत्साह बढ़ा दिया है और सभी को पूरे वीडियो सॉन्ग के आने का इंतजार है, जो मंगलवार 21 मार्च को जारी होगा. जी रहे थे हम (फॉलिंग इन लव) नैयो लगदा और बिल्ली बिल्ली के बाद किसी का भाई किसी की जान एल्बम का तीसरा गाना है. गाने को शब्बीर अहमद ने लिखा हैं और सलमान खान ने गाया हैं. सलमा खान द्वारा निर्मित, सलमान खान फिल्म्स प्रोडक्शन किसी का भाई किसी की जान फरहाद सामजी द्वारा निर्देशित है. फिल्म में सलमान खान, वेंकटेश दग्गुबाती, पूजा हेगड़े, जगपति बाबू, भूमिका चावला, विजेंदर सिंह, अभिमन्यु सिंह, राघव जुयाल, सिद्धार्थ निगम, जस्सी गिल, शहनाज गिल, पलक तिवारी और विनाली भटनागर हैं. फिल्म ईद 2023 पर रिलीज होने वाली है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Brazil Plane Crash BREAKING: ब्राजील के ग्रैमाडो में घर में जा घुसा Plane, 10 से ज्यादा लोगों की मौत की आशंका