बिग बॉस 18 के सेट पर सलमान खान ने एक स्पेशल बच्चे का सपना किया पूरा, वीडियो देख भर उठेगा दिल

सलमान खान के शो बिग बॉस का एक प्रोमो बहुत वायरल हो रहा है. इसमें वो एक डिफ्रेंट्ली एबल्ड बच्चे को शो होस्ट करने की ट्रेनिंग देते नजर आ रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
सलमान ने जीता आर्यन का दिल
Social Media
नई दिल्ली:

सलमान खान देश के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक हैं जो करोड़ों दिलों पर राज करते हैं. उनकी फिल्मों की जबरदस्त परफॉर्मेंस ने तो लोगों का दिल जीता ही है लेकिन उनकी पॉपुलैरिटी फिल्मों से काफी आगे तक जाती है. सलमान खान अपने बड़े दिल के लिए जाने जाते हैं. बिग बॉस 17 के सेट पर उन्होंने अपनी दरियादिली दिखाई, जब उन्होंने एक डिफ्रेंटली एबल्ड बच्चे का सपना पूरा करते हुए उसे शो होस्ट करने का मौका दिया. सलमान खान ने बिग बॉस 17 के सेट पर स्पेशली एबल्ड बच्चे का दिल छू लेने वाले अंदाज में स्वागत किया. उन्होंने बच्चे से एक बड़ी मुस्कान के साथ मुलाकात की. जब बच्चे ने शो होस्ट करने की अपनी ख्वाहिश जाहिर की तो सलमान ने बड़े प्यार से उसे स्टेज पर बुलाया और उसका सपना सच करने का मौका दिया.

ये दिल को छू लेने वाला पल दिखाता है कि सलमान का दिल उनकी शोहरत जितना ही बड़ा और चमकदार है जो उन्हें सबका पसंदीदा बनाता है. सलमान के इस खूबसूरत जेस्चर ने उस स्पेशली एबल्ड बच्चे के चेहरे पर जो खुशी लाई, वो शब्दों में बयां नहीं की जा सकती. उसकी मुस्कान अनमोल थी. ये साफ है कि अपनी सुपरस्टार छवि से परे सलमान की दयालुता लोगों के दिलों में गहरी छाप छोड़ती है और ऐसी यादें बनाती है जो हमेशा के लिए खास रहती हैं.

सलमान खान ईद 2025 पर अपनी नई फिल्म 'सिकंदर' के साथ वापसी करने के लिए तैयार हैं. इस फिल्म को साजिद नाडियाडवाला ने प्रोड्यूस किया है और ए.आर. मुरुगदौस ने डायरेक्ट किया है.

Featured Video Of The Day
Bareilly Bulldozer Action: बरेली में 26 सितंबर की हिंसा पर धरे जा रहे आरोपी! | Tauqeer Raza | Yogi