सलमान खान की पहली गर्लफ्रेंड की बेटी की 10 तस्वीरें, 5वीं देखकर कहेंगे नानी सायरा बानो की कॉपी

सलमान खान की पहली गर्लफ्रेंड कौन थी और उनकी बेटी सायशा ने अपने से 17 साल बड़े किस साउथ स्टार से शादी रचाई है. जानें.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
सलमान खान की पहली गर्लफ्रेंड की बेटी की 10 तस्वीरें
नई दिल्ली:

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान 59 की उम्र में भी कुंवारे हैं, लेकिन भाईजान की लाइफ में गर्लफ्रेंड की कम नहीं रही है. ज्यादातर लोग जानते हैं कि सलमान का अफेयर ऐश्वर्या राय से रहा है, लेकिन ऐश्वर्या से पहले और बाद में भी टाइगर की लाइफ में कई हसीनाएं आईं और गईं लेकिन, सलमान की सबसे पहली गर्लफ्रेंड शाहीन बानो थीं, जो रिश्ते एक्टर अशोक कुमार की नातिन हैं. बात करेंगे सलमान खान की पहली गर्लफ्रेंड की बेटी सायशा की, जो दिलीप कुमार की पत्नी सायरा बानो की भी नातिन लगती हैं. इसके अलावा वह 90 के दशक के इस हैंडसम एक्टर की बेटी भी हैं.
 


सायशा ने बॉलीवुड नहीं बल्कि साउथ सिनेमा में काम किया है, जबकि उनके फैंस का कहना है कि उन्हें बॉलीवुड में भी ट्राई करना चाहिए.

एक्ट्रेस के पिता एक्टर सुमित सहगल हैं, जो 90 के दशक में कई फिल्में कर चुके हैं. सायशा की शक्ल ज्यादातर सायरा बानो से मिलती है.

Advertisement

सायशा अभी 28 साल की हैं और उन्होंने 22 साल की उम्र में साउथ सुपरस्टार आर्या से शादी रचा ली थी.

Advertisement

आर्या उम्र में सायशा से 17 साल बड़े हैं और दोनों ने साल 2019 में शादी की थी. इस शादी से उन्हें एक बेटी भी है.

Advertisement

आर्या तमिल सिनेमा के सुपरस्टार हैं और जवान के डायरेक्टर एटली की डायरेक्शनल डेब्यू फिल्म में बतौर एक्टर नजर आए थे.

Advertisement

सायशा साउथ फिल्म गजनी (2005) में एक बच्ची के रोल में दिखीं थी. इसके बाद वह अखिल, शिवाय और टेडी जैसी फिल्मों में नजर आईं.

पिछली बार उन्हें साल 2023 में तमिल फिल्म पथु थाला में आइटम सॉन्ग में देखा गया था.

सायशा के सोशल मीडिया प्रोफाइल पर नजर डालें तो उनके इंस्टाग्राम पर 4.2 मिलियन फैंस हैं.


इंस्टाग्राम अकाउंट पर सायशा अपनी बेटी के साथ घूमने-फिरने और फन-मस्ती की तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं.


 इसके अलावा एक्ट्रेस को डांस का बहुत शौक है और वह अपने डांस के वीडियो भी फैंस के लिए शेयर करती हैं.





 

Featured Video Of The Day
Pakistan Flood: पाकिस्तान में 'जल प्रलय', घर, स्कूल तबाह..मौत का जलजला! | PAK Flood