55 करोड़ बजट, पहले दिन कमाए 26 करोड़, सलमान खान की 200 करोड़ पार करने वाली पहली फिल्म के शूट के लिए रिजेक्ट...

सलमान खान की 200 करोड़ पार की कमाई करने वाली पहली फिल्म किक थी, जिसकी शूटिंग के लिए भाईजान को वीजा नहीं मिला था. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
सलमान खान की पहली फिल्म, जिसने 200 करोड़ किए पार
नई दिल्ली:

सलमान खान की हर फिल्म 100 करोड़ का आंकड़ा पार करती है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि वो फिल्म कौनसी है, जिसने 200 करोड़ का आंकड़ा भारत में पार किया था. यह फिल्म थी 2014 में रिलीज हुई किक, जो  एक्शन-कॉमेडी ब्लॉकबस्टर थी. इसे साजिद नाडियाडवाला ने डायरेक्ट और प्रोड्यूस किया था. सलमान खान की यह फिल्म 2009 की तेलुगु फिल्म 'किक' का आधिकारिक रीमेक थी. फिल्म में भाईजान के अलावा जैकलीन फर्नांडिस, रणदीप हुड्डा और नवाजुद्दीन सिद्दीकी मुख्य भूमिकाओं में नजर आए थे.

इस फिल्म से जुड़ी खास बात यह है कि सलमान खान किक के लिए कुछ सीन यूके में शूट करने वाले थे. इसके लिए फिल्म यूनिट पहले ही यूके पहुंच चुकी था. हालांकि सलमान खान का वीजा रिजेक्ट हो गया था. रिपोर्ट्स की मानें तो वीज़ा इसलिए रिजेक्ट किया गया क्योंकि ब्रिटेन के नियम किसी भी अदालत में किसी भी अपराध के लिए दोषी ठहराए गए व्यक्ति की एंट्री पर रोक लगाते हैं. वहीं सलमान खान को दो लंबित शिकार मामलों में चिंकारा की हत्या का दोषी ठहराया गया था. 

फिल्म की बात करें तो 'किक' का निर्माण नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट और यूटीवी मोशन पिक्चर्स के सहयोग से हुआ था. फिल्म का बजट 55 करोड़ रुपये (लगभग 6.5 मिलियन अमेरिकी डॉलर) था. वहीं फिल्म ने पहले ही दिन 26 करोड़ रुपये कमाए, जो उस समय का दूसरा सबसे बड़ा नॉन-हॉलिडे ओपनिंग था. पहले वीकेंड में फिल्म ने 82 करोड़ और पहले हफ्ते में ही 155 करोड़ का कलेक्शन फिल्म ने हासिल किया. 

भारत में किक का नेट कलेक्शन 232 करोड़ रुपये रहा, जबकि वर्ल्डवाइड ग्रॉस कलेक्शन 402 करोड़ रुपये पार हो गया था. यह सलमान खान की पहली फिल्म थी जो 200 करोड़ क्लब में शामिल हुई और 2014 की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्मों में से एक थी. विदेशों में, खासकर गल्फ, अमेरिका, कनाडा, यूके और पाकिस्तान में, फिल्म ने शानदार प्रदर्शन किया.

Featured Video Of The Day
Thailand Combodia Conflict: कंबोडिया-थाईलैंड में भीषण हमले, कई सैनिकों की मौत | News Headquarter