करीना कपूर को दिया था टक्कर, मशहूर क्रिकेटर से रचाई शादी, अब ऐसी दिखती है बॉडीगार्ड में सलमान खान की हीरोइन

हेजल कभी फिल्म बॉडीगार्ड में अपनी खूबसूरती के चलते चर्चा में आई थीं और करीना कपूर खान के सामने लीड रोल प्ले किया था. फिल्म बॉडीगार्ड के बाद हेजल ने हिंदी, टॉलीवुड और पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री में आइटम नंबर किए. हेजल को बिग बॉस 7 (2013) में बतौर कंटेस्टेंट भी देखा गया था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
अब इतना बदल गया है फिल्म बॉडीदगार्ड की एक्ट्रेस का लुक
नई दिल्ली:

इंडियन क्रिकेट टीम  के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह ने बीती 28 फरवरी को अपनी स्टार वाइफ हेजल कीच का बर्थडे सेलिब्रेट किया था. इस खास मौके पर युवराज ने अपनी विदेशी पत्नी संग कुछ यादगार तस्वीरों वाला एक वीडियो भी शेयर किया था. युवराज के पत्नी के नाम विशिंग पोस्ट से पता चलता है कि खिलाड़ी की पत्नी का लुक पहले से कितना बदल चुका है. युवराज की वाइफ हेजल कीच ने सलमान खान के साथ फिल्म बॉडीगार्ड में काम किया था और शादी के बाद हेजल ने सिनेमा की दुनिया को बाय-बाय कर दिया. फिल्म बॉडीगार्ड में हेजल की खूबसूरती ने दर्शकों को इंप्रेस किया था. आज हेजल दो बच्चों की मां हैं और उनका लुक पहले से काफी बदला है, लेकिन खूबसूरती में कोई कमी नहीं आई है.

बॉलीवुड से साउथ सिनेमा में किया काम

38 साल की इंग्लिश एक्ट्रेस हेजल कीच ने साल 2016 में युवराज सिंह से शादी रचाई थी. शादी के बाद हेजल ने फिल्म इंडस्ट्री को छोड़ गृहस्थी संभालना शुरू कर दिया. हेजल ने पहले बेटी और फिर बेटे को जन्म दिया था. हेजल सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं और आए दिन पोस्ट शेयर करती रहती हैं. हेजल कभी फिल्म बॉडीगार्ड में अपनी खूबसूरती के चलते चर्चा में आई थीं और करीना कपूर खान के सामने लीड रोल प्ले किया था. फिल्म बॉडीगार्ड के बाद हेजल ने हिंदी, टॉलीवुड और पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री में आइटम नंबर किए. हेजल को बिग बॉस 7 (2013) में बतौर कंटेस्टेंट भी देखा गया था.
 

अब क्या करती हैं हेजल कीच ?

हेजल के इंस्टाग्राम अकाउंट पर नजर घुमाएंगे तो इसमें उनकी फैमिली फोटो, युवराज की क्रिकेट के मैदान से वीडियो-फोटो और उनकी कुछ रोमांटिक तस्वीरें ही नजर आएंगी. हाल ही में युवराज की टीम ने इंटरनेशनल मास्टर्स लीग का खिताब जीता था. हेजल ने स्टेडियम जाकर पति युवराज को मैदान में खेलते हुए देखा था. हेजल कीच ने अपने इंस्टा बायो में एक्ट्रेस, डांसर, कॉमेडियन, रिग्रेशन, थेरेपिस्ट और मदर लिखा है.

Advertisement


 

Featured Video Of The Day
UP की Shahzadi Khan का शव भी नहीं आ पाएगा India, UAE ने क्यों दी मौत की सजा? | UP News| Abu Dhabi