कैटरीना-विक्की की शादी की खबरों पर सलमान के पिता सलीम खान ने रखी राय, कही यह बात...

कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) और विक्की कौशल (Vicky Kaushal) की शादी की खबरों पर सलमान के पिता सलीम खान (Salim Khan) ने रिएक्शन दिया है

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
कैटरीना कैफ (Katrina Kaif)
नई दिल्ली:

बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) और एक्टर विक्की कौशल (Vicky Kaushal) की शादी की खबरें इंटरनेट पर छाई हुई हैं. रिपोर्ट्स के मुताबित ये दोनों अगले महीने राजस्थान सिक्स सेंस बरवाड़ा फोर्ट होटल में शादी करेंगे. ये भी बताया जा रहा है कि शादी की तैयारियां भी शुरू हो चुकी हैं और कैटरीना कैफ ने इसके लिए काम से ब्रेक भी लिया है. दोनों की शादी पर फिलहाल परिजनों और बॉलीवुड सेलेब्स ने अब तक चुप्पी साध रखी है. लेकिन अब सलमान खान के पिता सलीम खान (Salim Khan) ने इस पर अपनी राय रखी है.

कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) और विक्की कौशल (Vicky Kaushal) की शादी की खबरों पर सलीम खान (Salim Khan) ने एक इंटरव्यू में कहा, "इस बारे में मैं क्या बात करूं. आजकल सिर्फ मीडिया के पास यही मुद्दा बचा है बात करते के लिए." कैटरीना कैफ की शादी पर सलीम खान ने इस तरह अपना रिएक्शन दिया है. वैसे भी कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी की खबरें आए दिन इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं.  

बता दें कि कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) के रिश्ते सलमान खान के परिवार संग काफी अच्छे हैं. कई मौकों पर उनको सलमान के परिजनों संग देखा जाता है. वैसे भी कैटरीना और सलमान भी एक टाइम पर एक दूसरे को डेट कर चुके हैं. बता दें कि कैटरीना और विक्की की शादी की खबरें उस समय सुर्खियां बटोरने लगी थीं, जब दोनों साथ में सेलिब्रिटी मैनेजर रेशमा शेट्टी के ऑफिस दिवाली के मौके पर पहुंचे थे. बीते महीने ये खबरें भी आई थीं कि दोनों की शादी के कपड़े मशहूर फैशन डिजाइनर सब्यसाची डिजाइन कर रहे हैं. 

Chhorii Movie Review: जानें कैसी है Nushrratt Bharuccha की Horror Movie

Featured Video Of The Day
Delhi Election 2025 | यमुना पर खर्च की सही जानकारी सार्वजनिक करें: Parvesh Verma | NDTV India