सलमान खान के पापा को था बेटे पर शक, हीरो बनने से पहले पूछे थे ये तीन सवाल

सलमान खान पहली बार किसी पॉडकास्ट में शामिल होने जा रहे हैं और यह उनके भतीजे अरहान खान का शो होगा. इसमें सलमान खान बड़े ही खुलकर बात करते नजर आने वाले हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
सलमान के पापा को था बेटे पर शक!
नई दिल्ली:

सलमान खान अपने भतीजे अरहान खान के डंब बिरयानी शो के साथ पहली बार पॉडकास्ट पर आने वाले हैं. इस एपिसोड का प्रोमो शेयर करते हुए एक्टर को अपने भतीजे को टाइगर श्रॉफ, शाहिद कपूर, सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​और दूसरे एक्टर्स के साथ अपने कॉम्पिटीशन के बारे में एजुकेट करते हुए सुना जा सकता है साथ ही अपने करियर की शुरुआत के दौरान पिता की सलाह और उनके सवालों को भी याद किया.

क्लिप में सिकंदर एक्टर और अरहान के बीच बातचीत की शुरुआत होती है जिसमें अरहान ने फिल्म इंडस्ट्री में अपने शुरुआती दिनों के दौरान अपने पिता के पूछे गए सवालों के बारे में बात की. अपने भतीजे के साथ पॉडकास्ट एपिसोड की शूटिंग के लिए बैठे सलमान खान ने खुलासा किया, "जब मैं फिल्म इंडस्ट्री में आया तो मेरे पिता ने कहा, 'तुम एक्शन कर सकते हो?' हां कर सकता हूं. 'क्या 10 लोगों को मारोगे तुम? कन्विंसिंग लगाओगे?' मैंने कहा नहीं." 

सुपरस्टार ने अरबाज खान के बेटे के साथ अपने पिता की बातें शेयर कीं और कहा कि सलीम खान ने उनसे पूछा, "'तुम वकील बन सकते हो?' मैंने कहा नहीं. 'क्या तुम पुलिसवाले बन सकते हो?' नहीं. 'मोहल्ले के दादा बन सकते हो?' मैंने कहा नहीं और उन्होंने कहा, 'ज्यादा से ज्यादा तुम्हारे पास लव स्टोरी आ जाएगी.'" 

Advertisement
Advertisement

दबंग स्टार ने दावा किया कि उनके पिता की बातें उनके दिमाग में बैठ गईं जिसने उन्हें उस काम के लिए और ज्यादा मेहनत करने के लिए प्रेरित किया जिसे वह पसंद करते थे. अपने पिता के बयानों का एक एग्जाम्पल देते हुए सलमान खान ने अरहान से कहा कि उनके लिए यह इंडस्ट्री में उन एक्टर्स के साथ कॉम्पिटीशन करने के बारे में है जो फिलहाल सफल होने की दिशा में काम कर रहे हैं. बयानों के बारे में डिटेल से बताते हुए बॉडीगार्ड स्टार ने अपने भतीजे से पूछा, "तो अभी, आपके लिए, वे कौन लोग हैं जिनके साथ आप फिल्म इंडस्ट्री में आने वाले हैं?" उन्होंने आगे कहा, "टाइगर श्रॉफ होंगे, शाहिद कपूर होंगे, वरुण धवन होंगे, सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​होंगे. आप अभी खुद को उनसे बेहतर मानते हैं?" अरहान ने जवाब दिया, "बिल्कुल नहीं."

Advertisement
Featured Video Of The Day
Pakistan Train Hijack: Balochistan पर कैसे Pakistan फौज करती है जुल्म, एक्टिविस्ट ने बताया | BLA