सलमान खान के पापा सलीम खान ने धनतेरस पर खरीदी मर्सिडीज कार, खर्च कर डाली मोटी रकम

सलमान खान के पापा सलीम खान ने धनतेरस के मौके पर अच्छा खासा मोटा खर्चा किया. उन्होंने एक लग्जरी कार खरीदी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
सलमान खान के पापा सलीम खान ने धनतेरस पर खरीदी मर्सिडीज कार, खर्च कर डाली मोटी रकम
सलीम खान ने धनतेरस पर खरीदी कार
नई दिल्ली:

सलमान खान और सलीम खान लॉरेंस बिश्नोई गैंग के गुस्से का शिकार हो रहे हैं. दशहरे के दिन सलमान के करीबी दोस्त बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. बाद में लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने आरोप अपने ऊपर ले लिया. कहा जा रहा था कि बाबा सिद्दीकी की मौत सलमान से उनकी करीबी दोस्ती की वजह से हुई लेकिन बाद में सलीम खान ने इन दावों को खारिज कर दिया. गैंग ने सलमान और सलीम खान को धमकी भी दी. इसके बाद एक्टर ने अपनी सुरक्षा बढ़ा दी. इस बीच धनतेरस के मौके पर सलीम खान ने एक शानदार कार खरीदी.

लॉरेंस बिश्नोई गैंग की धमकियों के बीच सलीम खान ने एक शानदार कार खरीदी

पूरा देश जश्न के मूड में है सलमान खान के पिता सलीम खान ने एक नई कार मर्सिडीज बेंज GLS खरीदी है. सफेद रंग की यह कार एक्टर के बांद्रा स्थित घर के आसपास घूमती नजर आई. कार वाले के मुताबिक मर्सिडीज बेंज GLS कार की कीमत फिलहाल 1.32 करोड़ रुपये है. कार को माला और धनुष से सजाया गया था. कुछ दिन पहले सलमान खान ने अपनी सुरक्षा बढ़ाने के साथ ही एक शानदार कार भी खरीदी थी.

रिपोर्ट के अनुसार सलमान ने 2 करोड़ रुपये के बदले दुबई से बुलेटप्रूफ निसान पेट्रोल एसयूवी खरीदी थी. सलमान खान और जीशान सिद्दीकी की जान को खतरा. रिपोर्ट के मुताबिक सलमान खान और बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी को हाल ही में जान से मारने की धमकी मिली है. आरोपी नोएडा का रहने वाला है और उसकी उम्र 20 साल है. पुलिस के मुताबिक आरोपी ने फोन पर बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान को जान से मारने की धमकी दी और मामले को सुलझाने के लिए पैसे मांगे. 

Advertisement

सलमान खान के पिता सलीम खान ने कहा कि निर्दोष है बेटा और उसने किसी जानवर को नहीं मारा है. खैर बिश्नोई गिरोह के लोगों ने इस पर नाराजगी जताई और विरोध प्रदर्शन किया. इतना ही नहीं सलमान और सलीम के पुतले भी जलाए गए. समुदाय के सदस्यों ने सलीम खान पर 1998 के काले हिरण शिकार मामले में सलमान को निर्दोष बताने वाले भ्रामक बयान के लिए भी सवाल उठाए.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Top Headlines: Bengal Violence | Aligarh Saas Damad News | Meerut Murder Case | Tariff War |Waqf Law