कैमियो के नाम पर कब तक ठगे जाएंगे सलमान खान के फैन्स, सिंघम अगेन के बाद अब इस फिल्म को भी भाईजान के नाम का सहारा

इस वक्त फिल्म इंडस्ट्री में जो कैमियो का ट्रेंड नजर आ रहा है वो इंडस्ट्री के नाम पर किसी धोखे से कम नहीं. खासतौर पर सलमान खान और सिंघम अगेन के मामले में तो ऐसा ही लगा. अब बेबी जॉन से भी सलमान भाई का नाम जुड़ रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
सलमान के सहारे इंडस्ट्री!
नई दिल्ली:

कैमियो के नाम पर फिल्म को बेचा फिल्म देखने गए तो मिला बाबा जी का ठुल्लू. कपिल शर्मा का ये डायलॉग रोहित शेट्टी की फिल्म सिंघम अगेन पर काफी फिट बैठता है क्योंकि अगलों ने फिल्म बेचते समय से सलमान भाई का खूब नाम लिया. ऐसा लग रहा था कि चुलबुल पांडे फिल्म में कोई धांसू एंट्री लेंगे. सिंघम की जान बचाएंगे और किसी तरह अपनी मौजूदगी को जस्टिफाई करते हुए निकल जाएंगे लेकिन खोदा पहाड़ और निकली चुहिया. पूरी फिल्म खत्म होने को होती ही है और तब कहीं जाकर आते हैं चुलबुल पांडे. उन्हें देखकर भी ऐसा लगा कि भाई बिग बॉस की शूटिंग के लिए जा रहे होंगे कि बीच में उन्हें रोककर सिंघम का कैमियो शूट करवा लिया.

नाम के लिए करवा लिया कैमियो

सलमान को सिंघम अगेन में देखकर ऐसा ही लगता है कि केवल उनका नाम जोड़ने के लिए जल्दबाजी में एक अनप्लान्ड कैमियो जोड़ लिया गया हो. क्योंकि अगर प्लान्ड होता तो ये फिल्म की टूटी-फूटी कहानी का हिस्सा तो होता. सबसे बड़ी बात ये है कि दबंग और सिंघम को जोड़ने के लिए कंटिन्यूटी तक का ध्यान नहीं रखा गया. सलमान खान को देखकर ऐसा बिल्कुल नहीं लगता कि वो चुलबुल पांडे के किरादर में दिख रहे हैं. सलमान केवल और केवल अपनी फिल्म टाइगर और रियलिटी शो बिग बॉस की याद दिलाते हैं.   

बेबी जॉन को भी सलमान का सहारा !

वरुण धवन अब बेबी जॉन बनकर स्क्रीन पर आ रहे हैं. ये फिल्म एक साउथ की हिट फिल्म थेरी का रीमेक है. एटली ने डायरेक्शन की कमांन संभाली है. अभी तो फिल्म का टीजर ही रिलीज किया गया कि इसके साथ ही सलमान भाई के नाम का हल्ला एक बार फिर शुरू हो गया है. कहा जा रहा है कि सलमान खान बेबी जॉन में कैमियो करने वाले हैं. अब देखना होगा कि ये वाकई कोई कैमियो है या एक बार फिर भाई के फैन्स के साथ कोई धोखाधड़ी है. कहीं ऐसा तो नहीं कि मेकर्स केवल दर्शकों को थियेटरों तक खींचने के लिए सलमान भाई के नाम के सहारा ले रहे हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Mahakumbh 2025: Sangam के पानी को लेकर CPCB Report पर Experts ने उठाए सवाल