मॉडलिंग के दिनों में गोविंदा को ये बोलकर खुद की ही नजरों में गिर गए थे सलमान खान, देखें वीडियो

एक किस्सा सुपरस्टार सलमान खान ने भी सुनाया था, जिसमें उन्होंने कहा कि गोविंदा की शालीनता ने उन्हें उनकी नजरों में काफी छोटा कर दिया था. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
गोविंदा को ये बोलकर खुद की ही नजरों में गिर गए थे सलमान खान
नई दिल्ली:

सफलता या फिर सक्सेस एक ऐसी चीज है, जिसे लोग अपने तरीके से हैंडल करते हैं. कुछ लोग सक्सेस होने के बाद या मशहूर होते ही खुद को सबसे ऊपर समझने लगते हैं और घमंड करने लगते हैं, वहीं कुछ लोग जितने ऊपर जाते हैं, उतने ही डाउन टू अर्थ होते हैं. फिल्म स्टार गोविंदा को लेकर भी लोग यही कहते हैं, उनके हंसमुख अंदाज और बिहेवियर के किस्से आपने कई बार सुने होंगे. ऐसा ही एक किस्सा सुपरस्टार सलमान खान ने भी सुनाया था, जिसमें उन्होंने कहा कि गोविंदा की शालीनता ने उन्हें उनकी नजरों में काफी छोटा कर दिया था.

सलमान खान ने सुनाया था किस्सा

दरअसल सलमान खान जब करण जौहर के शो में आए थे, तब उन्होंने गोविंदा को लेकर ये किस्सा सुनाया था. सलमान ने बताया कि जब वो मॉडलिंग की शुरुआत कर रहे थे तो खुद को काफी सक्सेसफुल समझने लगे थे. इसी दौरान एक सेट पर उनकी मुलाकात गोविंदा से हो गई. सलमान ने कहा, मिथुन के बाद गोविंदा अलग लेवल के स्टार हैं. उनका ये लेवल कोई मैच नहीं कर सकता है.

Advertisement

मॉडलिंग के दौरान खुद को स्टार समझ रहे थे सलमान

सलमान खान ने काफी पुराना किस्सा याद करते हुए बताया, मुझे याद है कि जब मैं बतौर मॉडल एक टी-शर्ट ब्रैंड के लिए शूट कर रहा था, तब उसी स्टूडियो में गोविंदा भी मौजूद थे. गोविंदा ने उस वक्त सफेद जूते, सफेद पैंट और सफेद शर्ट पहनी हुई थी. तब वहां एक ही बाथरूम हुआ करता था, वो अपने मेकअप रूम से निकले और मैंने उनसे हेलो कहा. इसके बाद मैंने गोविंदा से कहा- हे मैन आप बहुत बढ़िया काम कर रहे हो. मैं उनसे ऐसे बात कर रहा था कि जैसे मैं कोई बहुत बड़ा सुपरस्टार था. इसके जवाब में गोविंदा ने मुझे प्यार से कहा- थैंक्यू सर... उनके ऐसा करने पर मुझे महसूस हुआ कि मैं काफी छोटा हूं.

गोविंदा का अलग अंदाज

Advertisement

सलमान खान उस दौर का किस्सा सुना रहे थे जब वो खुद कोई स्टार नहीं थे, जबकि गोविंदा कुछ फिल्मों में काम कर चुके थे और सलमान खान से ज्यादा लोग उन्हें जानते या पसंद करते थे. इसके बावजूद गोविंदा ने सलमान खान के इस रवैये को काफी लाइट लिया और उन्हें सर कहकर बुलाया. गोविंदा को लेकर ऐसे कई किस्से हैं, जिनमें उनकी बतौर एक्टर या सुपरस्टार पूरी पर्सनैलिटी झलकती है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bengaluru Teacher ने Student's Father से किया Affair, फिर किया 20 Lakhs का Extortion! | Crime Story
Topics mentioned in this article