ईद पर सलमान खान ने दिया सरप्राइज, क्लीन शेव लुक में मचाया कहर, फैंस बोले- अब ईद पूरी हुई

इस बार ईद पर सलमान खान ने फैंस को एक अलग ही अंदाज में सरप्राइज दे दिया. जहां सभी को उम्मीद थी कि भाईजान अपने घर की बालकनी से नजर आएंगे, वहीं उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी एक बेहद स्टाइलिश और क्लीन शेव लुक वाली तस्वीर शेयर कर दी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
सलमान खान ने ईद पर शेयर की फोटो
नई दिल्ली:

इस बार ईद पर सलमान खान ने फैंस को एक अलग ही अंदाज में सरप्राइज दे दिया. जहां सभी को उम्मीद थी कि भाईजान अपने घर की बालकनी से नजर आएंगे, वहीं उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी एक बेहद स्टाइलिश और क्लीन शेव लुक वाली तस्वीर शेयर कर दी. बस फिर क्या था, फैंस की धड़कनें तेज हो गईं और पोस्ट पर कमेंट्स की बरसात हो गई. 'ईद मुबारक', सलमान ने बस इतना लिखा, लेकिन उनकी हल्की मुस्कान और नया हेयरस्टाइल फैंस को दीवाना बना गया. बैकग्राउंड में दिख रही हरियाली से ऐसा माना जा रहा है कि यह तस्वीर उनके फार्महाउस की है. कई लोगों ने यह भी कहा कि यह पुरानी फोटो हो सकती है, लेकिन प्यार और तारीफों का सैलाब थमा नहीं.

यूजर्स के मजेदार रिएक्शन भी सामने आए. एक फैन ने लिखा, 'भाई हेयर ट्रांसप्लांट कहां से कराया?', तो वहीं दूसरे ने लिखा, 'अब जाकर ईद पूरी हुई'. एक और फैन ने लिखा, 'सलमान खान मुझसे प्यार करते हैं, इसलिए फोटो पोस्ट की'. इस तरह के ढेरों कमेंट्स सलमान के इस लेटेस्ट पोस्ट पर देखने को मिल रहे हैं.

वहीं फिल्मों की बात करें तो सलमान जल्द ही सऊदी एक्शन फिल्म '7 डॉग्स' में दिखाई देंगे, जिसमें संजय दत्त भी उनके साथ होंगे. फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं आदिल एल अरबी और बिलाल फल्लाह, जिन्होंने पहले हॉलीवुड में भी काम किया है. फिल्म को लेकर काफी एक्साइटमेंट है, और टीजर से पता चलता है कि ये हाई-ऑक्टेन एक्शन फिल्म होगी. सलमान के इस ईदी अंदाज ने फिर साबित कर दिया, वो जो भी करें, चर्चा बन ही जाती है.

Featured Video Of The Day
Char Dham Yatra 2026: Badrinath-Kedarnath में 'Mobile Ban'! | Uttarakhand | Naghma Sahar
Topics mentioned in this article