सलमान खान और ईद का खास कनेक्शन है. अपने फैन्स के इस खास दिन और ईद की छुट्टी को मजेदार बनाने के लिए सलमान खान अक्सर इसी दिन फिल्म रिलीज करते हैं. इस दिन ने भी सलमान खान को कभी मायूस नहीं किया है. उनकी जो फिल्में ईद पर रिलीज हुई हैं, उसने पहले ही दिन बंपर कमाई की है. अब सलमान खान यानी कि सबके फेवरेट भाईजान ईद पर ‘किसी का भाई किसी की जान' मूवी लेकर आ रहे हैं. सलमान खान की इस मूवी के रिलीज से पहले फिल्म क्रिटिक और एनालिस्ट तरण आदर्श ने सलमान खान की पिछली बॉक्स ऑफिस रिलीज का हाल बताया है और उनके फैन्स से सवाल भी पूछा है.
तरण आदर्श ने अपने ट्वीट में लिखा है कि चार साल के लंबे इंतजार के बाद सलमान खान की कोई फिल्म ईद पर पूरी ताकत से रिलीज होने जा रही है. ये फिल्म है ‘किसी का भाई किसी की जान'. इसके बाद तरण आदर्श ने ये जानकारी भी साझा की है कि राधे फिल्म 2021 में ईद पर जरूर रिलीज हुई थी लेकिन लिमिटेड स्क्रीन्स पर. इसके अलावा साल 2019 में आई दबंग 3 और नवंबर 2021 को आई अंतिम, ये दोनों ही फिल्म ईद पर रिलीज नहीं हुई थीं. इसके बाद तरण आदर्श ने ये भी लिखा है चलिए देखते हैं इस बार सलमान खान की फिल्म का पहला दिन कैसा रहता है?
तरण आदर्श ने अपने ट्वीट में ईद पर रिलीज हुई सलमान खान की बाकी फिल्मों का बिजनेस भी बताया है. ईद पर रिलीज हुई फिल्मों ने पहले दिन कितनी कमाई की, उसकी लिस्ट कुछ इस तरह है. साल 2010 में आई फिल्म दबंग ने पहले दिन 14.50 करोड़ रु., 2011 में फिल्म बॉडीगार्ड ने 21.60 करोड़ रु., 2012 में एक था टाइगर ने 32.93 करोड़ रु., 2014 में किक ने 26.40 करोड़ रु., 2015 में बजरंगी भाईजान ने 27.25 करोड़ रु., 2016 में सुल्तान ने 36.54 करोड़ रु., 2017 में ट्यूबलाइट ने 21.15 करोड़ रु, 2018 में रेस 3 ने 29.17 करोड़ रु. और 2019 में भारत ने 42.30 करोड़ रु की कमाई की. अब सबकी नजरें अपकमिंग मूवी ‘किसी का भाई किसी की जान' पर टिकी हैं.