सलमान खान की ईद पार्टी में जैकलीन फर्नांडिस के साथ चिल करती दिखीं शहनाज गिल, देखें video

शहनाज गिल सलमान खान के फैमिली और फ्रेंड्स के काफी क्लोज आ गई हैं, ईद पार्टी की एक फोटो में वह सलमान की दोस्त जैकलीन के साथ नजर आ रही हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
जैकलीन के साथ मस्ती करती दिखीं शहनाज गिल
नई दिल्ली:

सलमान खान की ईद पार्टी में बॉलीवुड सेलेब्स ने शिरकत की. पार्टी की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. पार्टी बिग बॉस फेम शहनाज गिल भी नजर आईं. शहनाज ने यहां खूब मस्ती की, यहां सलमान खान के साथ उनके हंसी मजाक करते हुए उनकी फोटो और वीडियो खूब वायरल हुआ. शहनाज सलमान खान के फैमिली और फ्रेंड्स के काफी क्लोज आ गई हैं, सलमान के गैंग के साथ वह मस्ती करती हुई दिख रही हैं. एक फोटो में वह सलमान की दोस्त जैकलीन के साथ नजर आ रही हैं. 

उनके फैंस ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह जैकलीन फर्नांडीज के साथ मस्ती कर रही हैं. जैकलीन फर्नांडीज के साथ वह फोटो के लिए पोज देती नजर आ रही हैं. वह काले रंग के पटियाला सूट में बहुत खूबसूरत लग रही थी, जिस पर सिल्वर फॉयल प्रिंट वर्क था. फुल स्लीव सूट के साथ ईयररिंग्स पहना था, जिसमें बीड्स लगे थे. वहीं मेकअप की बात करें तो उन्होंने मिनिमल मेकअप किया हुआ था. जैकलीन फर्नांडीज भी अपने पेस्टल ब्लू आउटफिट थी, नेट डिजाइन टॉप में वह स्टनिंग लग रही थीं.  

बता दें कि ईद पार्टी के एक अन्य वीडियो में शहनाज़ गिल और सलमान खान एक साथ पोज देते नजर आए. शहनाज ने एक्टर को करीब से पकड़ लिया. शहनाज़ ने सलमान को गले लगाया, वह उन्हें छोड़ने के लिए बाहर आए और शहनाज ने उनके चिक्स पर किस किया. 

ये भी देखें : Met Gala 2022: मेट गाला में नताशा पूनावाला का दिखा स्टाइलिश अंदाज

Featured Video Of The Day
Ramesh Bidhuri On Atishi: दिल्ली के चुनाव में कैसे हो रहा है महिलाओं का अपमान?