भोजपुरी क्वीन नीलम गिरी सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं. वो अपने फैंस को अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ को लेकर अपडेट भी देती रहती हैं. इसी बीच उन्होंने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उन्होंने अपने क्रश के बारे में फैंस को बता दिया है. इस वीडियो में वो अपने क्रश की वीडियो देखकर गाना गाती नजर आ रही हैं. नीलम के क्रश कोई और नहीं बल्कि सलमान खान हैं. उन्होंने जो वीडियो शेयर किया है उसमें वो अपने फोन में सलमान खान की फोटो देख रही हैं और फिर फोन को दिल से लगा रही हैं. नीलम का ये वीडियो खूब वायरल हो गया है.
सलमान के लिए गाया गाना
वायरल वीडियो में नीलम सलमान खान के लिए तस्वीर में आईने में तू ही तू दिखता है. गाती नजर आ रही हैं. सलमान की फोटो देखकर नीलम के चेहरे पर अलग ही ग्लो नजर आ रहा है. वो ब्लश कर रही हैं. नीलम के लुक की बात करें तो उन्होंने बहुत ही प्यारा सा सूट पहना हुआ है. सिंपल लुक में नीलम बहुत जच रही हैं.
फैंस ने किए ऐसे कमेंट
नीलम के इस वीडियो पर फैंस ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- सलमान खान सबके दिलों पर राज करता है. वहीं दूसरे ने लिखा-आप सलमान भाई की फैन हो. एक ने लिखा- क्या प्यारे एक्सप्रेशन हैं. एक ने लिखा- नीलम जी आप कितनी क्यूट हो. इस वीडियो को लाखों लोग लाइक कर चुके हैं. इस वीडियो को बहुत पसंद किया जा रहा है. वर्कफ्रंट की बात करें तो इस समय नीलम के पास कई प्रोजेक्ट्स हैं. हाल ही में उनका म्यूजिक वीडियो माथा फेल भईया बाटे रिलीज हुआ था. इस गाने को बहुत पसंद किया गया है. उनके म्यूजिक वीडियो आए दिन आते रहते हैं. जिन पर लोग खूब प्यार भी लुटाते नजर आते हैं.