VIDEO: सलमान खान को जब 'टाइगर' की शूटिंग पर पसंद नहीं आए थे कटरीना कैफ के कपड़े, कहा- 'छोटे तो थे लेकिन...' 

पलक तिवारी के सलमान खान के सेट पर कपड़ों के रुल का खुलासा करने के बाद एक पुरानी वीडियो सामने आया है, जिसमें वह कटरीना कैफ का जिक्र होता नजर आ रहा है कि उन्होंने एक्ट्रेस को वैनिटी से निकलते ही कपड़ें चेंज करने के लिए कहा था.

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
सलमान खान का कटरीना कैफ के कपड़ों को लेकर पुराना वीडियो वायरल
नई दिल्ली:

'किसी की भाई किसी की जान' के सेट से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहीं पलक तिवारी ने सलमान खान के एक्ट्रेसेस के कपड़ों के रुल के बारे में हाल ही में खुलासा किया था, जिस पर कई फैंस ने सपोर्ट किया था तो वहीं कई लोगों ने उन्हें ट्रोल भी किया. इसी बीच सोशल मीडिया पर सलमान खान का एक पुराना वीडियो सामने आया है, जिसमें कटरीना कैफ के कपड़ों पर भी एक किस्सा सामने आया है. इस पर एक्टर का रिएक्शन सामने आया है. 

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो दरअसल, रजत शर्मा के शो आप की अदालत का है, जिसमें वह पूछते हैं कि सलमान और कटरीना शूटिंग कर रहे थे. कटरीना वैन से उतरीं उन्होंने जो कपड़े पहने हुए थे उसे देखकर आपको गुस्सा आ गया. इस पर सलमान खान कहते हैं. छोटे तो थे. लेकिन फिटिंग खराब थी. और कलर कॉम्बिनेशन थोड़ा सा खराब था. यह होता है कटरीना मुझे भी बोलतीं हैं कि यह अच्छा नहीं लग रहा है. इसे बदलो. तो उस वक्त मुझे ऐसा चांस मिल गया था कि यह अच्छा नहीं लग रहा है जाओ इसे बदलो. ऐसा नहीं था कि कपड़े छोटे वगैरह थे. कटरीना किसी भी लुक को स्टाइल और शालीनता के साथ कैरी करती हैं और वैसे भी टाइगर के अंदर वह लास्ट गाना था. उसमें जरुरत नहीं थी. ऐसे कुछ कपड़े पहनने की. बहुत लड़कियां थी, जिन्होंने शायद ही कुछ पहना था. ठीक ठाक. जब तक हमारी लड़कियां डिसेंटली ड्रेस्ड हैं हमको कोई फर्क नहीं पड़ता.”

Salman spoke about Katrina's incident on Aap ki Adalat and that how the fitting of clothes were not right, the short clothes were not required, “jab tak humari ladkiya decently dressed hai”
by u/SugarfreeJalebi in BollyBlindsNGossip

गौरतलब है कि श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी ने एक इंटरव्यू में खुलासा करते हुए कहा कि सलमान के सेट पर एक नियम है कि कोई भी लड़की लो नेकलाइन वाले कपड़े नहीं पहन सकती है. इसके पीछे एक कारण था. वह एक परंपरावादी शख्स हैं और उनका कहना है कि लड़कियां जो चाहें पहन सकती हैं. लेकिन उनके साथ काम करने वाली लड़कियां हमेशा प्रोटेक्टिड और सेफ रहनी चाहिए. सेट उनका पर्सनल स्पेस नहीं है जहां वह हर किसी पर भरोसा कर सकते हैं. इसलिए वह अपने आसपास की लड़कियों की सुरक्षा के बारे में चिंतित रहते हैं.

Advertisement

बता दें, 21 अप्रैल को सलमान खान और पूजा हेगड़े स्टारर किसी का भाई किसी की जान रिलीज होने वाली है, जिसका हाल ही में ट्रेलर रिलीज किया गया था. 

Advertisement

अनुपम खेर ने सतीश कौशिक की जयंती पर दी संगीतमय श्रद्धांजलि

Featured Video Of The Day
Sambhal के सांसद Zia Ur Rehman Barq के खिलाफ मुसीबतों के 3 मामले कौन-कौन हैं? | Khabron Ki Khabar