बॉलीवुड इंडस्ट्री में सलमान खान का अलग ऑरा है और उन्हें बी टाउन के लगभग सभी सेलिब्रिटी प्यार और रिस्पेक्ट करते हैं. इसकी बानगी एक अवॉर्ड फंक्शन में भी नजर आई, जब सलमान खान स्टेज पर परफॉर्मेंस दे रहे थे और स्टेज के नीचे उतर कर आए तो बॉलीवुड इंडस्ट्री के लगभग हर सितारे ने उनके साथ ताल से ताल मिलाई. आइए आपको दिखाते हैं सलमान का यह थ्रोबैक वीडियो जिसमें वह अपनी फिल्म के गाने पर डांस कर रहे हैं और प्रियंका से लेकर शाहिद कपूर, आलिया भट्ट और रणवीर सिंह तक को नाचने को मजबूर हो गए.
सलमान के कहने पर नाचने लगे सभी
एक्स पर बने एक पेज पर सलमान खान का एक थ्रोबैक वीडियो शेयर किया गया है. इस 1 मिनट 25 सेकंड के वीडियो में सलमान खान ब्लैक कलर की टी शर्ट और ब्राउन जैकेट पहने बहुत ही हैंडसम लग रहे हैं और 2014 में रिलीज हुई फिल्म किक के गाने जुम्मे की रात पर डांस करते हुए नजर आ रहे हैं. स्टेज से नीचे उतरकर सलमान सबसे पहले शाहिद कपूर के पास गए और उनके साथ गाने की हुक स्टेप की. शाहिद ने भी उनके साथ ताल से ताल मिलाई. उसके बाद सलमान जैकलीन फर्नांडिस और डेजी शाह के साथ जमकर थिरके. इस वीडियो में सलमान तब्बू को गले लगाते नजर आ रहे हैं. इसके बाद प्रियंका चोपड़ा, आलिया भट्ट, रणवीर सिंह और रितेश देशमुख के साथ भी नाचते हुए नजर आए. सोशल मीडिया पर सलमान का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और हजारों लोग अब तक इस वीडियो को देख चुके हैं.
किक-2 की तैयारी में लगे सलमान खान
सलमान खान के वर्क फ्रंट की बात की जाए तो हाल ही में वह फिल्म सिकंदर में रश्मिका मंदाना के साथ नजर आए थे. हालांकि यह फिल्म ठीक-ठाक ही चली. खबरें है कि सलमान खान 2014 में आई फिल्म किक के सीक्वल पर काम कर रहे हैं. किक 2 की शूटिंग 2025 में ही शुरू होने की उम्मीद है. इसमें सलमान खान एक बार फिर डेविल के रूप में लौटेंगे, यह कहानी वहीं से शुरू होगी जहां से किक की कहानी खत्म हुई थी. इस फिल्म का डायरेक्शन साजिद नाडियाडवाला करेंगे, यह फिल्म अगले साल बड़े पर्दे पर दस्तक दे सकती है. दूसरी ओर सलमान खान अपने टीवी के मोस्ट पॉपुलर शो बिग बॉस को लेकर भी सुर्खियों में हैं. कहा जा रहा है कि अगस्त एंड तक इसका प्रीमियर होगा.