सलमान खान ने बच्चों के साथ डांस करते हुए Video किया शेयर, बोले- सभी को मेरा प्यार...

बॉलीवुड एक्टर सलमान खान (Salman Khan) का एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वह बच्चों के साथ डांस करते हुए नजर आ रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
सलमान खान (Salman Khan) ने बच्चों के साथ डांस करते हुए वीडियो किया शेयर
नई दिल्ली:

बॉलीवुड एक्टर सलमान खान (Salman Khan) का एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वह बच्चों के साथ डांस करते हुए नजर आ रहे हैं. सलमान खान (Salman Khan) ने यह वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा- उमंग के बच्चों के साथ डांस. ढेर सारा प्यार. दरअसल, बीते दिन सलमान खान (Salman Khan) डाउन सिंड्रोम वाले बच्चों का एनजीओ उमंग पहुंचकर क्वालिटी टाइम बिताया. सलमान खान का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है और फैन्स खूब रिएक्शन भी दे रहे हैं. 

आपको बता दें कि सलमान खान (Salman Khan) का यह वीडियो सोशल मीडिया पर इतना ज्यादा पसंद किया जा रहा है और इसी का नतीजा है कि वीडियो पर अब तक 22 लाख से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं. साथ ही फैन्स सलमान खान की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. साथ ही आपको बताते चले कि सलमान की अगली फिल्म 'राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई' (Radhe) इसी साल ईद पर रिलीज होगी. कुछ दिन पहले ही सलमान खान ने फिल्म का एक नया पोस्टर रिलीज किया था, जहां वह एक फियर्स लेकिन स्लिक अवतार में नजर आ रहे हैं. जलते हुए हेलीकाप्टर और तोपखाने के साथ युद्ध के मैदान के बैकग्राउंड के साथ, वह दमदार फिसिक में पहले से कहीं ज्यादा हॉट दिखाई दे रहे हैं. 

Advertisement

सलमान खान (Salman Khan) के साथ, फिल्म में दिशा पटानी, रणदीप हुड्डा और जैकी श्रॉफ भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं. फिल्म को सलमान खान फिल्म्स ने जी स्टूडियोज के साथ मिलकर प्रस्तुत किया है, जिसका निर्माण सलमा खान, सोहेल खान और रील लाइफ प्रोडक्शन प्राइवेट लिमिटेड ने किया है. फिल्म ईद के मौके पर 13 मई, 2021 में रिलीज की जाएगी.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Maharashtra Train Accident: ट्रेन में आग की अफवाह, सुन कूदे यात्री, दूसरी ट्रेन ने रौंदा
Topics mentioned in this article